रांची़ : मेटास सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट (एसडीए) हाइस्कूल के प्राचार्य एसडीडी नायडू को अवंतिका ग्रुप की ओर से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से नवाजा गया है. यह पुरस्कार कला और संगीत के क्षेत्र में बेहतर उपलब्धि हासिल करने के लिए दिया गया है. संस्था के राष्ट्रीय निदेशक आनंद अग्रवाल व अध्यक्ष केएस चौहान ने श्री नायडू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया़
कार्यक्रम में अन्य विद्यालयों के प्राचार्यों व विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सी मुर्मू, जेएल टुडू, इमानुएल एच, विनय राज, जे नायडू, बाबी जेम्स, जैकब मनमाया, एके ठाकुर, एके पांडेय, पीवी केरकेट्टा आदि मौजूद थे.