21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोग्य मेला कल से

रांची : इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में शुक्रवार से चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. विधानसभा मैदान में आयोजित इस मेले मेें आयुष पद्धति से इलाज करने के साथ लोगों को नि:शुल्क परामर्श दिये जायेंगे. समापन सोमवार को होगा. आयुष में आयुर्वेद, योगा एवं नैचुरोपैथी, यूनानी, सिद्धा, सोवा, […]

रांची : इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में शुक्रवार से चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. विधानसभा मैदान में आयोजित इस मेले मेें आयुष पद्धति से इलाज करने के साथ लोगों को नि:शुल्क परामर्श दिये जायेंगे. समापन सोमवार को होगा. आयुष में आयुर्वेद, योगा एवं नैचुरोपैथी, यूनानी, सिद्धा, सोवा, रिग्पा एवं होम्योपैथी पद्धति शामिल हैं.

उद्घाटन केंद्रीय मंत्री श्रीपद वाइएन शुक्रवार को सुबह 11 बजे करेंगे. इनके अलावा झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, हटिया विस के विधायक नवीन जायसवाल, रांची की मेयर आशा लकड़ा सहित कई नामी लोग उपस्थित रहेंगे. यह बातें इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के असिस्टेंट डायरेक्टर सुजॉय घोष व झारखंड सरकार के विशेष सचिव मनोज कुमार ने बुधवार को मेला परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं.

सरकारी स्टॉल पर नि:शुल्क दवा

मेले में 50 स्टॉल होंगे. इसमें आयुष दवा निर्माता, हेल्थ केयर प्रोडक्ट मैन्यूफैक्चरर, हेल्थ फूड प्रोड्यूसर शामिल होंगे. इलाज के साथ सरकारी स्टॉल पर नि:शुल्क दवा का वितरण किया जायेगा. हर दिन अलग-अलग विषयों पर सेमिनार के साथ हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मेले में प्रवेश नि:शुल्क है. लोग सुबह 10 से शाम आठ बजे तक मेला में आ सकते हैं. संवाददाता सम्मेलन में आयुष के निदेशक डॉ अब्दुल नुमान अहमद, डॉ रवींद्र राय, डिप्टी डायरेक्टर डॉ मीरा चौधरी, इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के रेसिडेंट डायरेक्टर दीपक भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें