क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार बरवार की अध्यक्षता में बैठक, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में चलेंगी मिनी बसें

रांची: अगले माह से दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में ग्रामीण बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए 83 रूट तय कर दिये गये हैं. इसका फैसला गुरुवार को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार बरवार की अध्यक्षता में लिया गया. बैठक में यह भी तय किया गया कि इन रूटों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 7:26 AM

रांची: अगले माह से दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में ग्रामीण बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए 83 रूट तय कर दिये गये हैं. इसका फैसला गुरुवार को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार बरवार की अध्यक्षता में लिया गया. बैठक में यह भी तय किया गया कि इन रूटों पर चलने वाली बसों के लिए परमिट आवश्यक है. इन रूटों में मिनी बस व सिटी राइड बसें चलेंगी. यह सेवा केवल सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ही है.

बसों का पड़ाव भी गांवों में ही रहेगा : फिलहाल, बसों के पड़ाव के लिए स्थल चिह्नित नहीं किया गया है. बताया गया कि इन बसों का परिचालन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में दस किमी तक होगा. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने बताया कि प्रयास रहेगा कि अगले माह के पहले सप्ताह से 30 बसों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि इस सेवा के लिए अड़की प्रखंड को एक्शन प्लान के तहत लिया गया है. बैठक में शामिल सभी बस ऑनर्स के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है कि वे परमिट के लिए आवेदन दें. ताकि यह सेवा शुरू की जा सके.

राजेश कुमार बरवार ने बताया कि यह सेवा सुदूर ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ना प्राथमिकता होगी. इसमें जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान के अलावा ग्रामीण क्षेत्राें के बस संचालकों व बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल थे. बैठक में अधिकारियों ने सभी को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version