13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असर: होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों से वसूली का अनोखा अंदाज, बजा बैंड, तो चुकाया बिल

रांची : होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई के तहत गुरुवार को रांची नगर निगम ने रोस्पा टावर में बैंड बजाया. रोस्पा टावर प्रबंधन पर निगम का 13 लाख 91 हजार रुपये बकाया था. दिन में बैंड बजा और शाम को प्रबंधन ने बकाये राशि का भुगतान कर दिया. प्रबंधन ने नकद 4. 94 […]

रांची : होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई के तहत गुरुवार को रांची नगर निगम ने रोस्पा टावर में बैंड बजाया. रोस्पा टावर प्रबंधन पर निगम का 13 लाख 91 हजार रुपये बकाया था. दिन में बैंड बजा और शाम को प्रबंधन ने बकाये राशि का भुगतान कर दिया. प्रबंधन ने नकद 4. 94 लाख रुपये और 8.97 लाख रुपये का पोस्टडेटेड चेक निगम को सौंप दिया.
टैक्स वसूली के लिए नगर निगम का यह अनोखा ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुआ, जो चौथे व आखिरी फ्लोर पर जाकर समाप्त हुआ. हर दुकान के बाहर बैंड बजा कर गीत के माध्यम से बकाये टैक्स की मांग की गयी. बैंडवाले जूते दे दो, पैसे ले लो.., तुम तो ठहरे परदेशी .. गीत बजा रहे थे. इस दौरान ग्राहक भी अचंभित थे. सभी एक-दूसरे से पूछ रहे थे कि माजरा क्या है. निगम के लोगों ने बताया कि 14 लाख टैक्स बकाया है. इस अभियान का नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने किया. श्री कुमार ने बताया कि रोस्पा टावर प्रबंधन को कई बार नोटिस देने के बाद भी टैक्स का भुगतान नहीं किया. अंतत: यह तरीका अपनाया गया.

टीम में निगम के ओएस नरेश कुमार सिन्हा, विद्युत शाखा प्रभारी नागेंद्र दुबे सहित निगम के सिटी मैनेजर उपस्थित थे.

बैनर लेकर किया टैक्स भुगतान करने का आग्रह : रोस्पा टावर में जहां आगे-आगे बैंड पार्टी गाना बजाते हुए चल रही थी. वहीं पीछे-पीछे टैक्स कलेक्टर बैनर लेकर दुकानदारों को समय पर टैक्स भुगतान करने का आग्रह कर रहे थे. लोगों से आग्रह भी किया जा रहा था कि शहर के जिम्मेदार नागरिक बनें, समय पर टैक्स का भुगतान करें.
बड़े बकायेदारों की सूची हो रही है तैयार
नगर निगम द्वारा बड़े बकायेदारों के घर के समीप बैंड बजाने की कार्रवाई पूरी होने के बाद अब निगम 25 हजार से अधिक की राशि बकाया रखने वालों की सूची तैयार कर रहा है. निगम के अधिकारियों का कहना है कि अब बैंड बाजा बजाने की यह कार्रवाई 25 हजार से अधिक के बकायेदारों के घर पर जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें