टीपीसी के इशारे पर 55 हजार रुपये लूटे थे, तीन लुटेरे गिरफ्तार
रांची : खलारी पुलिस ने गुरुवार को तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान शोमित शर्मा उर्फ राजा शर्मा, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ केकइया तथा शंकर उरांव के रूप में हुई. तीनों ने चार फरवरी को बीएसएनएल टॉवर लगाने वाले मुंशी विमल कुमार सिंह से 55 हजार रुपये लूटे थे. पुिलस का कहना है […]
रांची : खलारी पुलिस ने गुरुवार को तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान शोमित शर्मा उर्फ राजा शर्मा, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ केकइया तथा शंकर उरांव के रूप में हुई. तीनों ने चार फरवरी को बीएसएनएल टॉवर लगाने वाले मुंशी विमल कुमार सिंह से 55 हजार रुपये लूटे थे. पुिलस का कहना है कि टीपीसी एरिया कमांडर पत्थर जी के इशारे पर तीनों ने लूट को अंजाम िदया.
उनके पास से लूट के 40 हजार रुपये बरामद किये गये है़ तीनों खलारी थाना क्षेत्र के धमधमियां के रहनेवाले हैं. उनमें से एक 18 वर्ष का है़ यह जानकारी एसपी ग्रामीण राजकुमार लकड़ा ने पत्रकारों को दी. इस दौरान खलारी थाना प्रभारी हरेंद्र राय भी उपस्थित थे़.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सबसे पहले शोमित शर्मा उर्फ राजा शर्मा को पकड़ा गया़ उसकी निशानदेही पर अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई़ विमल कुमार सिंह ने पुलिस को बताया था कि बीएसएनएल का टॉवर लग रहा था, वह वहीं पर थे. उसी समय एक कार से तीन अपराधी आये और उन्हें जबरन कार में बैठा कर सुनसान इलाके में ले जाकर 55 हजार रुपये लूट लिये.