लोकसभा की तैयारी में जुटी आजसू, बनाये गये प्रभारी

रांची: आजसू पार्टी लोकसभा चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी. इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है. पार्टी ने लोहरदगा के लिए विधायक कमल किशोर भगत, हजारीबाग के लिए पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, चतरा के लिए तिलेश्वर साहू और कोडरमा के लिए नजरूल हसन हाशमी को प्रभारी बनाया है. मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 7:04 AM

रांची: आजसू पार्टी लोकसभा चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी. इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है. पार्टी ने लोहरदगा के लिए विधायक कमल किशोर भगत, हजारीबाग के लिए पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, चतरा के लिए तिलेश्वर साहू और कोडरमा के लिए नजरूल हसन हाशमी को प्रभारी बनाया है. मंगलवार को पार्टी केंद्रीय समिति की बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनी.

पार्टी के प्रधान महासचिव उमाकांत रजक ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत किया जायेगा. बूथ कमेटी में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी होगी. संगठन में महिलाओं की भागीदारी अगली पंक्ति में होगी. केंद्रीय समिति, उपाध्यक्ष मंडली, महासचिव और संसदीय बोर्ड में महिलाओं की भागीदारी बढ़ायी जायेगी. कार्यसमिति की बैठक में विधायक चंद्र प्रकाश चौधरी, नवीन जायसवाल, कमल किशोर भगत, उमाकांत रजक, रामचंद्र सइस, प्रवीण प्रभाकर, डॉ देवशरण भगत, तिलेश्वर साहू, तपन सिंह देव, जोनाथन टुडू, स्वपन कुमार, बीके चांद और मो हसन अंसारी शामिल हुए.

12 को रन फॉर झारखंड
केंद्रीय समिति की बैठक में विशेष राज्य का दरजा दिलाने के लिए अभियान को तेज करने का निर्णय लिया गया. युवा दिवस के मौके पर 12 जनवरी को पार्टी राज्य के सभी प्रखंडों में रन फॉर झारखंड आयोजित किया जायेगा. प्रधान महासचिव उमाकांत रजक ने बताया कि विशेष राज्य के आंदोलन के लिए कोष संग्रह किया जायेगा.

इसके लिए सात सदस्यीय टीम गठित की गयी है. कमेटी में मोतीलाल चौधरी, अब्राहम मिंज, प्रो डॉ विनय भरत, वासिल किड़ो, ज्योत्सना, अरुण बथवाल और प्रवीण गुप्ता शामिल किया गया है. इसके साथ ही संगठन के स्वयंसेवी संगठन को सभी प्रखंडों में सेमिनार आयोजित करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version