मेक इन इंडिया वीक का उदघाटन : प्रधानमंत्री ने कहा, झारखंड सबसे धनी अपार निवेश संभव
रांची/मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई के वर्ली स्थित एनएससीआइ सभागार में देश के पहले मेक इन इंडिया वीक का उदघाटन किया़ मौके पर उन्होंने कहा : दुनिया उभरते भारत की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है.मुझे भी विश्वास है कि आनेवाला समय निवेश के क्षेत्र में संभावनाओं के नये […]
रांची/मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई के वर्ली स्थित एनएससीआइ सभागार में देश के पहले मेक इन इंडिया वीक का उदघाटन किया़ मौके पर उन्होंने कहा : दुनिया उभरते भारत की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है.मुझे भी विश्वास है कि आनेवाला समय निवेश के क्षेत्र में संभावनाओं के नये द्वार खोलेगा. मेक इन इंडिया वीक के इस आयोजन से विनिर्माण में नयी संभावनाओं का उदय होगा. उन्होंने अपने संबोधन में झारखंड का उल्लेख किया़ कहा : खनिज के मामले में झारखंड सबसे धनी है. झारखंड में निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं हैं.
सीएम ने उद्योगपतियों से किया आग्रह : उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उद्योगपतियों से आग्रह करते हुए कहा : झारखंड की धरती और राज्य सरकार निवेशकों के अनुकूल वातावरण के साथ उनके स्वागत के लिए तत्पर है. निवेशक राज्य में उद्योग लगायें, इससे व्यवस्था बदलेगी और विकास को नयी
दिशा मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा : निवेशक झारखंड आयें. उनका राज्य में स्वागत है. खनिज संपदा से संपन्न झारखंड में निवेशकों के लिए सारी सहुलियतें दी जा रही हैं. समारोह के प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड की परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया.
अंबानी व बिड़ला से मिले सीएम
रिलांयस इंडस्ट्री के प्रमुख मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला सहित कई औद्योगिक घरानों के प्रमुखों ने भी झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. इनके बीच निवेश की संभावनाओं पर बातचीत हुई. मुख्यमंत्री ने सभी को राज्य में निवेश करने का न्योता दिया.
17 को निवेशकों से सीधा संवाद करेंगे
मुंबई के वर्ली स्थित एनएससीआइ सभागार में शुरू हुए देश के पहले मेक इन इंडिया वीक आयोजन में स्वीडन, फिनलैंड समेत कई देशों के प्रमुख और भारत के 17 राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत कर रहे हैं . इसी क्रम में 17 फरवरी को मुख्यमंत्री रघुवर दास निवेशकों के साथ सीधा संवाद करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड पवेलियन देखा
उदघाटन समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ झारखंड पवेलियन का अवलोकन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने झारखंड सरकार के विकासमूलक कार्यों की सराहना की.
झारखंड आयेंगे िफल्म स्टार शाहरुख खान
मुंबई में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रांची लौट रहे मुख्यमंत्री रघुवर दास से अभिनेता शाहरुख खान ने मुलाकात की़ मुख्यमंत्री के विशेष विमान में बैठने के बाद शाहरुख उनसे मिलने आये. दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शाहरुख को झारखंड आने का न्योता दिया, जिस पर उन्होंने सहमति जतायी. मुलाकात के दौरान सीएम ने उन्हें झारखंड की फिल्म नीति के बारे में बताया. इस पर शाहरुख ने कहा कि नीति अच्छी बनी है. वह झारखंड आयेंगे.