ददई दुबे व उनके बेटों ने बिल्डर को पीटा
रांची : बरियातू रोड में ददई दुबे का मॉल बना रहे बिल्डर रोशन पांडेय ने पूर्व मंत्री ददई दुबे, उनके पुत्र अजय दुबे, अभय दुबे, अविनाश दुबे व अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. रोशन की पीठ, आंख व मुंह में चोट आयी है. घटना 12 फरवरी की रात की है. इस संबंध […]
रांची : बरियातू रोड में ददई दुबे का मॉल बना रहे बिल्डर रोशन पांडेय ने पूर्व मंत्री ददई दुबे, उनके पुत्र अजय दुबे, अभय दुबे, अविनाश दुबे व अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. रोशन की पीठ, आंख व मुंह में चोट आयी है. घटना 12 फरवरी की रात की है. इस संबंध में रोशन ने सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. रोशन के मुताबिक ददई दुबे के बेटों ने उनकी पत्नी के साथ जबरदस्ती कर एग्रीमेंट के कागजात छीन लिये हैं.
रोशन बरियातू के शक्ति सदन अपार्टमेंट में रहते हैं. मॉल का निर्माण ददई दुबे द्वारा कराया जा रहा है. उन्होंने एक एग्रीमेंट के जरिये काम का ठेका रोशन को दिया है. रोशन निर्माण करा रहे हैं. उनके मुताबिक इससे जुड़ी राशि का भुगतान कर चुके हैं. जो राशि बाकी है, उसका ब्याज दे रहे है.
प्राथमिकी के अनुसार 11 फरवरी की रात में ददई दुबे के बेटे अभय व अविनाश ने उन्हें बुलाया और नाजायज पैसे की मांग की. पैसा नहीं रहने के कारण नहीं दे सका, तो धक्का मार कर व गाली-गलौज कर घर से बाहर निकाल दिया. घटना के बाद 12 फरवरी को मॉल निर्माण का काम बंद है़ 12 फरवरी की रात 10.30 बजे जब रोशन पांडेय घर पर थे, तब अविनाश दुबे आये और बहला-फुसला कर अपने घर ले गये. वहां सभी ने मिल कर लोहे के रड से मारपीट की. बंदूक के कुंदे से भी पीटा. इसके अलावा एक सादा कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया है. धमकी दी कि अगर मामले की शिकायत थाना से करोगे, तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. रोशन पांडेय के मुताबिक वह किसी तरह भाग कर थाना पहुंचे.