देश को अतिवाद की ओर ले जा रही मोदी सरकार: भाकपा
रांची : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सचिव मंडल के सदस्य इफ्तेखार महमूद ने मांग की है कि छात्र नेता कन्हैया कुमार को तुरंत रिहा किया जाये़ साथ ही तमाम प्रगतिशील-समाजवादी लोग इस गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरे़ंउन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार देश को अतिवाद की ओर ले जाने के लिए बेचैनी […]
रांची : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सचिव मंडल के सदस्य इफ्तेखार महमूद ने मांग की है कि छात्र नेता कन्हैया कुमार को तुरंत रिहा किया जाये़ साथ ही तमाम प्रगतिशील-समाजवादी लोग इस गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरे़ंउन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार देश को अतिवाद की ओर ले जाने के लिए बेचैनी से बढ़ रही है़
आरएसएस के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कहने पर केंद्रीय श्रम मंत्री व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री के अत्याचार से तंग होकर दलित छात्र नेता रोहित वेमूला की आत्महत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आॅल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के नेता और जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को राष्ट्रद्रोह के झूठे मामले में फंसा कर दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है़
ऐसा उसी विद्यार्थी परिषद की शिकायत पर किया गया है, जिसने रोहित वेमूला पर भी आरोप मढ़ा था़ केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद से दिल्ली पुलिस संविधान के अनुरूप नहीं, बल्कि आरएसएस के दिशा-निर्देश पर काम कर रही है़