जब निगम सुविधाएं नहीं देता, तो फिर क्यों दें टैक्स

हिंदपीढ़ी में नगर निगम का जनसुनवाई कैंप, लोगों ने कहा रांची : रांची नगर निगम के जनसुनवाई कैंप का आयोजन शनिवार को वार्ड नंबर 25 के हिंदपीढ़ी स्थित अमन कम्यूनिटी हॉल में किया गया. कार्यक्रम में 49 लोगों ने अपनी समस्याएं निगम अधिकारियों के समक्ष रखी. कार्यक्रम में आये अधिकतर लोगों ने कहा कि नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 7:57 AM
हिंदपीढ़ी में नगर निगम का जनसुनवाई कैंप, लोगों ने कहा
रांची : रांची नगर निगम के जनसुनवाई कैंप का आयोजन शनिवार को वार्ड नंबर 25 के हिंदपीढ़ी स्थित अमन कम्यूनिटी हॉल में किया गया. कार्यक्रम में 49 लोगों ने अपनी समस्याएं निगम अधिकारियों के समक्ष रखी.
कार्यक्रम में आये अधिकतर लोगों ने कहा कि नगर निगम टैक्स वसूली के लिए तरह-तरह के फंडे तो अपनाता है, लेकिन जिस तरह हम टैक्स देते हैं, उस तरह निगम हमें सुविधाएं नहीं देता. आखिर, जब हमें सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी, तो हम निगम को टैक्स क्यों दें. कार्यक्रम में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे
.
दुकान रखना है या हटाना है, लोगों की राय पर करेगा निर्भर : कार्यक्रम में मो अफरोज ने नगर आयुक्त से कहा कि बड़ा तालाब के समीप जो मुर्गा दुकानों को हटाने का निर्णय नगर निगम ने लिया है, वह गलत है.
यहां से दुकानें हटाये जाने से 100 से अधिक लोग बेरोजगार होंगे. इसलिए इन दुकानाें को न हटाया जाये. नगर आयुक्त ने कहा कि इन दुकानों का मामला न्यायालय में चल रहा है. इसलिए इस पर वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. न्यायालय का फैसला आने के बाद लोगों से राय ली जायेगी कि दुकानें यहां रहनी चाहिए कि हटायी जायें.
कल मधुकम में कैंप
रांची नगर निगम के जनसुनवाई कैंप का आयोजन 15 फरवरी को मंडा मैदान मधुकम में किया गया है. कार्यक्रम में वार्ड नं 31, 33, 34, 35 व 36 की जनता अपने मोहल्ले की समस्या निगम अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं.
-लोगों ने कहा कि हिंदपीढ़ी के कई मोहल्ले में नयी पाइपलाइन बिछायी जा रही है. परंतु इसमें पानी कहां से आयेगा, इसको लेकर निगम ने क्या प्लान किया है. आखिर जब मेन पाइप में ही पानी नहीं आ रहा है, तो उससे जोड़े गये मोहल्ले के पाइपलाइन में पानी कहां से आयेगा. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की जलापूर्ति सिस्टम दुरुस्त हो, इसके लिए पेयजल विभाग द्वारा नया डीपीआर बनाया जा रहा है. नये डीपीआर में नये पाइपलाइन से लेकर नये पानी टंकी का निर्माण किये जाने का प्रस्ताव है. एक बार यह सर्वे का काम पूरा हो जाये. उसके बाद ही पेयजल आपूर्ति में कोई सुधार किया जा सकता है.
– शहर के अन्य मोहल्लों की तुलना में हिंदपीढ़ी में साफ-सफाई की हालत काफी खराब है. नालियों की स्थिति तो बहुत ही बदतर है. आखिर नगर निगम हिंदपीढ़ी क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई, बेहतर नालियां व कलवर्ट का निर्माण क्यों नहीं कराता है.
– हिंदपीढ़ी में सामुदायिक भवन की कमी है. इसलिए नगर निगम यहां अपने भूमि पर मैरेज हॉल का निर्माण कराये. ताकि यहां के लोगों को भी शादी, विवाह या अन्य कार्यक्रम का आयोजन करने में सुविधा हो.
– हिंदपीढ़ी थाना गली में नाली तो बना दी गयी है. परंतु पानी निकासी का कोई रास्ता नहीं है. इससे नाली का पानी सड़क पर आ रहा है. निगम से अनुरोध है कि वह इस मामले का रास्ता निकाले.
– नसीरुद्दीन कॉलोनी में बड़ा नाला का निर्माण कराया जाये. अन्यथा बरसात में यहां के घर फिर से डूबेंगे. नगर निगम इस ओर ध्यान दे. यहां सड़क का भी निर्माण कराया जाये.

Next Article

Exit mobile version