कार ने गार्ड को चपेट में लिया

रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र में रांची-रातू रोड में शनिवार की रात करीब 10.15 बजे कार (जेएच-01वीएम-1992) ने प्रीतम नामक गार्ड को धक्का मार दिया. कार के धक्के से प्रीतम हवा में उछल गया़ नीचे गिरने पर वह कार के अगले हिस्से में फंस गया. तब भी कार चालक नहीं रूका़ वह घायल प्रीतम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 7:58 AM
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र में रांची-रातू रोड में शनिवार की रात करीब 10.15 बजे कार (जेएच-01वीएम-1992) ने प्रीतम नामक गार्ड को धक्का मार दिया. कार के धक्के से प्रीतम हवा में उछल गया़ नीचे गिरने पर वह कार के अगले हिस्से में फंस गया. तब भी कार चालक नहीं रूका़ वह घायल प्रीतम को करीब एक किलाेमीटर तक (पंडरा महावीर मंदिर के पास से बैंक ऑफ इंडिया तक) घसीटते हुए ले गया.
पीछा कर स्थानीय युवकों ने कार चालक को पकड़ लिया़ पहले तो उसकी जम कर पिटाई़ इसके बाद कार को क्षतिग्रस्त कर उसमें आग लगा दी़ सूचना मिलने पर पहुंची सुखदेवनगर व पंडरा ओपी पुलिस ने कार चालक को अपने कब्जे में ले लिया़ गंभीरावस्था में प्रीतम को रिम्स में भरती कराया गया है़ प्रीतम पंडरा स्थित बाजार समिति का गार्ड है.

Next Article

Exit mobile version