मॉडल इस्टीमेट बनाने का निर्देश
रांची : ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाअों के लिए मॉडल इस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया गया है. पंचायती राज विभाग ने इस संबंध में इंजीनियरों से कहा है कि वे जल्द से जल्द योजनाअों के लिए इस्टीमेट दें, ताकि पूरे राज्य में एक ही मॉडल पर काम हो. इसके तहत सामुदायिक शौचालय, स्नान घाट, […]
रांची : ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाअों के लिए मॉडल इस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया गया है. पंचायती राज विभाग ने इस संबंध में इंजीनियरों से कहा है कि वे जल्द से जल्द योजनाअों के लिए इस्टीमेट दें, ताकि पूरे राज्य में एक ही मॉडल पर काम हो.
इसके तहत सामुदायिक शौचालय, स्नान घाट, मिनी वाटर सप्लाई स्कीम, डोभा, कलवर्ट, मोरम रोड, पीसीसी रोड आदि के इस्टीमेट तैयार कराये जाने हैं. सामुदायिक शौचालय योजना के तहत चार शौचालय एक जगह पर बनेंगे. इसमें दो महिलाअों के लिए भी बनेगा.
वहीं किसी नदी, तालाब, कुआं या अन्य जलस्रोत के निकट स्नान घाट बनाये जानेे हैं. जल के लिए बोरिंग की सुविधा होगी. इसके बाद यहां टंकी लगा कर बगल स्थित घरों में वाटर सप्लाई की व्यवस्था की जायेगी. इस मिनी वाटर सप्लाई स्कीम के तहत लोगों के घरों तक पानी पहुंचाना है. ह्यूम पाइप लगा कर कलवर्ट बनाया जायेगा. ऐसे में कलवर्ट की चौड़ाई के मुताबिक इस्टीमेट तैयार करना है.