निजी जमीन पर बनाया जा रहा है आंगनबाड़ी केंद्र

रांची : सरकार गोड्डा जिले में बागेश्वर माझी की जमीन पर जबरन आंगनबाड़ी केंद्र बनवा रही है. श्री माझी ने इसकी शिकायत उपायुक्त सहित जिले के अन्य अधिकारियों से की है. हालांकि अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. गोड्डा जिले के हंसडीहा पंचायत के पगवारा गांव के पश्चिम पट्टी में आंगनबाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 5:20 AM
रांची : सरकार गोड्डा जिले में बागेश्वर माझी की जमीन पर जबरन आंगनबाड़ी केंद्र बनवा रही है. श्री माझी ने इसकी शिकायत उपायुक्त सहित जिले के अन्य अधिकारियों से की है.
हालांकि अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. गोड्डा जिले के हंसडीहा पंचायत के पगवारा गांव के पश्चिम पट्टी में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का फैसला किया गया था, लेकिन निर्धारित स्थान पर आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के बदले धनवै पंचायत के खेरीबारी गांव में बागेश्वर माझी की जमीन पर इस आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. अपनी जमीन पर जबरन आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जाने की शिकायत श्री माझी ने उपायुक्त से की है. उपायुक्त ने माझी के शिकायत पत्र पर एसडीओ को जांच का आदेश दिया है.

एसडीओ ने इस मामले में अंचलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. माझी की शिकायत पर एसडीओ की अदालत में भी जमीन पर जबरन निर्माण से संबंधित एक मामला विचाराधीन है. इस मामले में सिर्फ तारीख ही दी जा रही है. दूसरी तरफ माझी की जमीन पर निर्माण कार्य जारी है. माझी की जमीन पर इससे पहले भी सरकारी योजना शुरू करने की कोशिश की गयी थी.

पर कानूनी लड़ाई में माझी की जीत हुई थी और लघु सिंचाई की योजनाओं के लिए माझी की जमीन हस्तांतरित नहीं की जा सकी थी. वर्ष 1978-79 में सरकार ने लघु सिंचाई की योजनाओं के लिए विभाग को हस्तांतरित करने का फैसला किया था. इस फैसले पर माझी ने आपत्ति जताते हुए उपायुक्त की अदालत में याचिका दायर की थी. मामले (83-ए-78/89)की जांच-पड़ताल और सुनवाई के बाद उपायुक्त ने यह पाया था कि जमीन बागेश्वर माझी की है. उपायुक्त की अदालत के आदेश के बाद सरकार ने माझी की जमीन लघु सिंचाई की योजनाओं के लिए जल संसाधन विभाग को हस्तांतरित करने के अपने फैसले काे वापस ले लिया था.

Next Article

Exit mobile version