profilePicture

बगोदर : विसर्जन जुलूस में घुसा ट्रेलर, 11 लोग मरे

बगोदर: बगोदर के संतुरपीगेंडा गांव के समीप जीटी रोड पर रविवार की शाम मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे लोगों को बेकाबू ट्रेलर ने कुचल दिया. इसमें 11 लोगों की माैत हाे गयी, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में संतुपरीगेंडा गांव के सुखदेव पंडित, रामप्रसाद मोदी, संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 5:30 AM
an image
बगोदर: बगोदर के संतुरपीगेंडा गांव के समीप जीटी रोड पर रविवार की शाम मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे लोगों को बेकाबू ट्रेलर ने कुचल दिया. इसमें 11 लोगों की माैत हाे गयी, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में संतुपरीगेंडा गांव के सुखदेव पंडित, रामप्रसाद मोदी, संजय मोदी, छोटू बर्णवाल, ओमप्रकाश पंडित, छोटू पंडित, गौतम बर्णवाल, विनय शर्मा, हेमलाल पंडित, पवन पंडित व सिमरिया गांव के बुल्लू कुमार व एक अन्य शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए रिम्स रांची और धनबाद अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे के बाद जीटी राेड पूरी तरह जाम हाे गया. बताया गया कि गैड़ा में स्कूल की तरफ से विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था.
कई छात्र आैर शिक्षक प्रतिमा लेकर जीटी राेड से गुजर रहे थे. इसी बीच तेज गति से धनबाद की आेर जा रहा ट्रेलर विसर्जन जुलूस में घुस गया. इसकी चपेट में आने से 11 लाेगाें की माैत हाे गयी. घटना के बाद ट्रक का चालक आैर खलासी भाग निकले. घटना के बाद लाेगाें की भारी भीड़ जुट गयी. राेड घंटाे जाम रहा.हालांकि माैके पर पहुंची पुलिस देर शाम हताहत हुए लाेगाें काे अस्पताल पहुंचाने आैर राेड जाम हटाने में जुटी थी.
गिरिडीह एसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे
इस घटना की सूचना मिलते ही गिरिडीह एसपी अखिलेश बी बरियर घटना स्थल रात्रि आठ बजे पहुंच गये है. अधिकारी घटना की जानकारी लोगों से ले रहे है़ घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक गिरिडीह, बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह व जिले के अन्य पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं.
पहुंचे विनोद, की सड़क जाम
बगोदर. घटना की सूचना पाते ही पूर्व विधायक विनोद सिंह घटनस्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों के साथ सड़क में बैठ कर मार्ग को जाम कर दिया. विनोद सिंह ने कहा कि आज की घटना में भी कई लोगों की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. अगर एनएच पर ट्रामा सेंटर होता, तो घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल पाती. ट्रामा सेंटर खोलने की स्वीकृति केंद्र सरकार ने एक वर्ष पहले ही दे दी थी, लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण ही ट्रामा सेंटर अब तक नहीं खुल सका. उन्होंने मांग की है कि प्रत्येक मृतक के आश्रित को 5-5 लाख रुपये व एक-एक नौकरी देने की घोषणा सरकार अविलंब करे. साथ ही सरकार ट्रामा सेंटर चालू करने की तिथि का भी खुलासा करे.

Next Article

Exit mobile version