रूस की कंपनी से रंगदारी मांगे जाने का मामला, बाघमारा थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी

बाघमारा : रूसी कंपनी आइजेड काॅरटेक्स (पीजी काॅरेब्कोव लिमिटेड) व उसकी सहयोगी डीडीपीएन से जुड़े लोगों को धमकी देने, रंगदारी मांगने व दुर्व्यवहार करने को लेकर रविवार को बाघमारा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ ब्लॉक-टू के कार्मिक प्रबंधक वेद प्रकाश की शिकायत पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड सं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 5:31 AM
बाघमारा : रूसी कंपनी आइजेड काॅरटेक्स (पीजी काॅरेब्कोव लिमिटेड) व उसकी सहयोगी डीडीपीएन से जुड़े लोगों को धमकी देने, रंगदारी मांगने व दुर्व्यवहार करने को लेकर रविवार को बाघमारा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ ब्लॉक-टू के कार्मिक प्रबंधक वेद प्रकाश की शिकायत पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड सं 30/16/13.02.16, भादंवि की धारा 341, 353/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है़ मामले के अनुसंधानकर्ता एसआइ कार्तिक भगत बनाये गये हैं.

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा रविवार को बाघमारा पहुंचे़ बाघमारा के थानेदार नहना टोपनो ने उन्हें बताया कि रूसी कंपनी आइजेड काॅरटेक्स (पीजी काॅरेब्कोव लि) व डीडीपीएन से जुड़े लोगों को गाली-गलौज कर धमकी दी गयी थी. कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने रूसी विशेषज्ञ और डीडीपीएन से जुड़े लोगों की गाड़ी कतरास से बरोरा थाने के बीच रोक दी थी़ उनके साथ गाली-गलौज की थी़ उन्हें डराया, धमकाया गया था़.

असामाजिक तत्व कौन थे, इसकी छानबीन की जा रही है. एसएसपी ने कार्रवाई में विलंब होने पर थानेदार को फटकार लगायी. जल्द ही लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया़ इससे पूर्व उपायुक्त कृपानंद झा और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ब्लॉक-टू पहुंचे़ जीएम सोमेन चटर्जी ने दोनों अधिकारियों को उत्खनन कार्य में लगी रूस की कंपनी की नयी ईकेजी 10 521 व ईकेजी 10 522 रॉप शॉवेल मशीन दिखायी.

जीएम से दोनों अधिकारियों से विस्तृत जानकानी ली़ सोमेन चटर्जी ने बताया कि दोनों मशीन का मेंटेनेंस कार्य रूसी विशेषज्ञ और सहयोगी कंपनी डीडीपीएन के लोग करते हैं. दोनों मशीन में 22 स्थानीय लोगों को नियोजन पर रखा गया है. दो शिफ्ट में आठ-अाठ घंटे कार्य चलता है. रात में जरूरत पड़ने पर मजदूरों को कॉल कर बुलवाया जाता है.
सीआइएसएफ के संरक्षण में चल रहा कार्य : जीएम सोमेन चटर्जी ने अधिकारियों को बताया कि रूसी विशेषज्ञों के साथ घटी घटना के बाद सीआइएसएफ के संरक्षण में मेंटेनेंस कार्य चल रहा है. बाघमारा पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गयी है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सीआइएसएफ के एसी वी निगम से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली़ एसी वी निगम ने बताया कि यहां कुल 147 सुरक्षा बल हैं. इस पर एसएसपी ने कहा कि सीआइएसएफ को स्थानीय पुलिस बल सहयोग करेगा.
किसी नेता, रंगदार की दबंगई नहीं चलेगी
कानून से बड़ा कोई नहीं है. अराजकता फैलानेवाले को बख्शा नहीं जायेगा. बीसीसीएल अधिकारी, ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार या बाहरी कंपनी के अधिकारी बिना किसी डर-भय के काम करें. जरूरत पड़ने पर सूचना दें, तुंरत कार्रवाई होगी. जिला प्रशासन पूरी मदद करेगा. सरकार का निर्देश है कि हर जगह कानून राज हो. किसी भी रंगदार, नेता या जनप्रतिनिधि की दबंगई नहीं चलने देंगे. स्थानीय पुलिस कोई भी क्राइम होने पर तुरंत कार्रवाई करे. बाद में कोई चूक न हो, इसका अक्षरश: पालन करे.
कृपानंद झा, उपायुक्त
गश्ती के लिए गाड़ी मिलेगी पुलिस को
जब चतरा व पलामू जैसे नक्सल क्षेत्र में कानून का राज कायम हो सकता है, तो धनबाद में क्यों नहीं. कानून का उल्लंघन करनेवाले को बख्शा नहीं जायेगा. कंपनी को पूरी सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. स्थानीय पुलिस की कोलियरी में गश्ती के लिए बाइक व गाड़ी की व्यवस्था की जायेगी़ सुरेंद्र कुमार झा, एसएसपी
थानेदार ने एसपी को बताया
कुछ दिन पूर्व कुछ लोगों ने रूसी विशेषज्ञ और डीडीपीएन से जुड़े लोगों की गाड़ी कतरास से बरोरा थाने के बीच रोक दी थी़ उनके साथ गाली-गलौज की थी़ उन्हें डराया, धमकाया गया था़
क्या है मामला
कोलकाता स्थित रूस के महावाणिज्य दूतावास ने सीएम से की है विधायक ढुल्लू महतो की शिकायत, िलखा है पत्र
पत्र में कहा है कि भाजपा विधायक ढुल्लू और उनके नेतृत्व में चल रहे श्रमिक संघ से जुड़े कुछ लोग हमारे विशेषज्ञों को परेशान कर रहे हैं. विधायक की ओर से हर महीने एकमुश्त रकम और 40 लोगों को नौकरी देने की मांग की गयी है़
राजनेता प्रशिक्षित कर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करायें : एसपी
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बाघमारा थाने में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा : किसी भी एजेंसी या व्यापारी को सुरक्षा देना प्रशासन का दायित्व है़ दो दिन पूर्व विदेशी कंपनी के लोग मामले की शिकायत लेकर आये थे. उन्हें पूरा भरोसा दिया गया कि निश्चिंत होकर कार्य करें, प्रशासन उनके साथ है. राजनेताओं को अपना राजनैतिक कैरियर लंबा बढ़ाना है, तो यहां के बेरोजगारों को आइटीआइ के माध्यम से कोल आधारित प्रशिक्षण दिलवा कर रोजगार मुहैया करवाना चाहिए. प्रभात खबर की खबर को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू की गयी है.

Next Article

Exit mobile version