पटना : आइजीआइएमएस के 32वें स्थापना दिवस के समापन पर रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. चार दिनों तक चले इस कार्यक्रम में बेहतर काम करनेवाले डॉक्टरों और एमबीबीएस छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया. समारोह का उद्घाटन दिल्ली एम्स फार्मोकोलॉजी विभाग के हेड डॉ वाइके गुप्ता और अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने किया. इससे पहले डॉ वाइके गुप्ता ने अस्पताल के कई विभागों का मुआयना किया.
उन्होंने अस्पताल प्रशासन को कई सुझाव भी दिये. इस मौके पर फार्मोकोलॉजी विभाग की ओर से क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी, इसमें एमबीबीएस छात्रों को पुरस्कृत किया गया.
नेत्र विभाग, हड्डी और गैस्ट्रो विभाग पुरस्कृत
फाउंडेशन डे पर लगाये गये सभी विभागों के स्टाॅल में नेत्र विभाग को पहला पुरस्कार मिला. नेत्र दान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग के एचओडी डॉ विभूति प्रसाद सिन्हा को भी सम्मानित किया गया. वहीं, दूसरा पुरस्कार हड्डी विभाग को मिला. बीपी व यूरिन जांच व जागरूकता फैलाने पर गैस्ट्रोलॉजी विभाग को भी पुरस्कार मिला. गुड क्लीनिकल प्रैक्टिस कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें दिल्ली से आये डॉ सवेंद्र दास ने कॉलेज के पीजी, डॉक्टर, फेक्लटी मेंबर और सीनियर रेजिटेंड को रिर्सच के बारे में जानकारी दी. डॉ मनीष मंडल ने बताया कि मेडिकल में रिसर्च की बारीकियों को समझा. वहीं खेल, स्टाॅल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता आदि में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को डॉ एनआर विश्वास, आइजीआइएमएस शासकीय निकाय के सदस्य डॉ सुनील सिंह, डॉ बीपी सिंह और डॉ मनीष मंडल ने पुरस्कृत किया.