मेगा फूड पार्क के विस्थापितों ने किया सीएम के समक्ष प्रदर्शन
रांची/अनगड़ा. मेगा फूड पार्क निर्माण स्थल से विस्थापित हुए ग्रामीणों ने सोमवार को उदघाटन स्थल के समीप हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी स्थानीय ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने, रोजगार देने तथा मेगा फूड पार्क निर्माण पूरा कराने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि मेगा फूड पार्क का निर्माण अभी अधूरा […]
रांची/अनगड़ा. मेगा फूड पार्क निर्माण स्थल से विस्थापित हुए ग्रामीणों ने सोमवार को उदघाटन स्थल के समीप हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी स्थानीय ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने, रोजगार देने तथा मेगा फूड पार्क निर्माण पूरा कराने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि मेगा फूड पार्क का निर्माण अभी अधूरा है, इसके बावजूद आनन-फानन में इसका उदघाटन किया जा रहा है.
इसमें पहला हक विस्थापितों का है. पुलिस ने प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को कार्यक्रम स्थल से पूर्व ही रोक दिया. इसके बाद वे सीएम के हेलीपैड के समीप सड़क किनारे धरने पर बैठ गये.
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वापस लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने वाहन से उतरकर प्रदर्शनकारियों से मिले. उन्होंने ज्ञापन लिया. इसके बाद कहा कि ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं किया जायेगा. मेगा फूड पार्क के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मिले, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि वे ग्रामीणों की जायज मांगों का समर्थन करते हैं. ग्रामीणों का नेतृत्व भोला महतो कर रहे थे.