एक्सआइएसएस:नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड, आणंद के जीएम ने कहा गांव में प्रबंधकों की जरूरत

रांची: नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड, आणंद के जेनरल मैनेजर (सीएमसी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट) आदित्य नाथ झा ने कहा कि ग्रामीण भारत को ज्यादा प्रबंधकों की जरूरत है़ रूरल मैनेजमेंट के विद्यार्थी कम से कम सात साल तक ग्रामीण इलाकों में काम करें, जो उनमें बेहतर समझ विकसित करने में मददगार होगा़ वह सोमवार को एक्सआइएसएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 12:45 AM
रांची: नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड, आणंद के जेनरल मैनेजर (सीएमसी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट) आदित्य नाथ झा ने कहा कि ग्रामीण भारत को ज्यादा प्रबंधकों की जरूरत है़ रूरल मैनेजमेंट के विद्यार्थी कम से कम सात साल तक ग्रामीण इलाकों में काम करें, जो उनमें बेहतर समझ विकसित करने में मददगार होगा़ वह सोमवार को एक्सआइएसएस में रूरल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों से रूबरू थे़ .
वर्ष 1993- 95 में इस संस्थान के छात्र रहे आदित्य नाथ झा ने कहा कि बदलते परिवेश में ग्रामीण प्रबंधन की भूमिका होनी चाहिए़ छात्र अपने फैसले खुद लेना सीखें और विश्वास के साथ लक्ष्य की ओर आगे बढ़े़ं.

राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के प्रति अद्यतन रहे़ं उन्होंने विद्यार्थियों को अपने निजी और व्यावसायिक प्रगति, किसी विषय पर विशेषज्ञता हासिल करने, लक्ष्य क्या हो, क्या विकल्प हैं जैसे कई विषयों पर जानकारी भी दी़ इस मौके पर एचओडी प्रो एमएच अंसारी, डॉ निरंजन साहू, डॉ संत कुमार, डॉ राजश्री वर्मा व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version