प्राचार्य व शिक्षकों को 12 घंटे तक बंधक बनये रखा
दुमका/रांची: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को अपनी समस्याओं को लेकर प्राचार्य, शिक्षक समेत प्रबंधन से जुड़े लगभग दो दर्जन लोगों को प्रशासनिक भवन में सुबह 10 बजे से बंधक बना लिया. दिन भर छात्र कॉलेज कैंपस में हंगाम करते रहे. रात्रि करीब 10 बजे एसडीओ जीशान कमर व डीएसपी पितांबर सिंह खेरवार […]
दुमका/रांची: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को अपनी समस्याओं को लेकर प्राचार्य, शिक्षक समेत प्रबंधन से जुड़े लगभग दो दर्जन लोगों को प्रशासनिक भवन में सुबह 10 बजे से बंधक बना लिया. दिन भर छात्र कॉलेज कैंपस में हंगाम करते रहे.
रात्रि करीब 10 बजे एसडीओ जीशान कमर व डीएसपी पितांबर सिंह खेरवार पुलिस को लेकर कॉलेज पहुंचे. पहले एसडीओ ने छात्रों से प्राचार्य व शिक्षकों को मुक्त करने की बात कही. नहीं मानने के बाद छात्रों पर हल्का बल प्रयोग किया गया. इसके बाद रात्रि 10.15 बजे प्राचार्य को मुक्त कराया गया. पुलिस की ओर से किये गये बल प्रयोग में कई छात्र घायल हुए हैं. घायलों में कुछ रांची के छात्र भी बताये जा रहे हैं.
दिन भर नहीं हुआ कोई काम : दिन भर छात्र न तो क्लास रूम गये और न ही शिक्षक प्रशासनिक भवन से ही कहीं बाहर निकल सके. दरअसल सुबह-सुबह छात्रों को जब हॉस्टल में पानी नहीं मिला, तो वे उग्र हो गये. पहले से ही समस्याओं को लेकर छात्र प्रबंधन के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे हैं. सुबह-सुबह नहाने-शौच जाने के लिए पानी न मिल पाने से छात्र न तो बाथरूम जा सके और न ही तैयार हो सके. छात्रों ने प्रशासनिक भवन में पहले ताला जड़ा, फिर मेन गेट पर भी ताला जड़ दिया.
समस्याओं से मैनेजमेंट को अवगत कराया गया है : प्राचार्य
इस मामले में प्राचार्य डॉ संजीत सिन्हा ने कहा कि कुछ समस्याएं हैं, जिसे मैनेजमेंट को अवगत कराया गया है. तुरंत उसका निदान संभव नही है. पानी की समस्या आज पैदा हुई थी. यह नियमित नहीं होती. टंकी में पानी चढ़ाने के लिए मोटर नहीं चल पाया था, जिसकी वजह से ऐसी परेशानी आयी थी.