दो टूक: पेयजल संकट पर अफसराें के साथ मंत्री ने की बैठक, कहा पेयजल संकट का करें समाधान
रांची: पेयजल तथा स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने मंगलवार को पेयजल से जुड़ी समस्याओं और आने वाली गरमी को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ नेपाल हाउस में बैठक की. मंत्री ने कहा कि पेयजल संकट हो या चापानल खराब हो या जलापूर्ति का मोटर या अन्य मशीन खराब […]
रांची: पेयजल तथा स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने मंगलवार को पेयजल से जुड़ी समस्याओं और आने वाली गरमी को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ नेपाल हाउस में बैठक की. मंत्री ने कहा कि पेयजल संकट हो या चापानल खराब हो या जलापूर्ति का मोटर या अन्य मशीन खराब हो. शिकायतों का इंतजार किये बगैर फील्ड में रहकर पेयजलापूर्ति से जुड़ी व्यवस्था को दुरुस्त करें.
प्रखंड स्तर पर समिति बनेगी : उन्होंने अधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि राज्य के किसी भी हिस्से से यह शिकायत नहीं आनी चाहिए कि अमुक कारणों से लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने पुराने एवं सड़े–गले पाइप को युद्धस्तर पर एक अभियान चलाकर दुरुस्त करने और इसके लिए प्रखंडवार समिति बनाने का निर्देश दिया.
समिति में विधायक प्रतिनिधि, बीडीओ, सीओ, विभागीय अभियंता एवं ज्यादा से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल करने की बात कही. यह समिति इस बात का पता लगायेगी कि कहां–कहां चापाकल खराब है और जो चालू हालत में है, उसकी स्थिति क्या है.
श्री चौधरी ने अन्य विभागों से समन्वय बनाकर काम करने, जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रहकर आमजनों के बीच पेयजल संकट की समस्या को दूर करने की बात कही. जहां जलस्त्रोत नहीं है, वैसे स्थानों को चिह्नित कर अन्य विकल्पों के माध्यम से पानी पहुंचाने की बात कही गयी. इसके लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया गया.
मंत्री ने संबंधित प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सजग रहने और दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पैसे की कमी का बहाना नहीं चलेगा, जिस प्रमंडल से जितने पैसे की मांग आ रही है, उस प्रमंडल को उतना पैसा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि मुख्यालय में बैठे लोग प्रमंडलवार समस्याओं की जानकारी अपने-अपने स्तर से लें ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की बाधा नहीं आये.
फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायें
मंत्री ने राज्य के फ्लोराइड, आर्सैनिक व आयरन से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दिशा में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और कहा कि कार्यों को तेज करें. बैठक में विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह, अभियंता प्रमुख हीरालाल प्रसाद, मुख्य अभियंता मुख्यालय राम विलास सिन्हा, मुख्य अभियंता सीडीओ बीके वर्मा, रमेश कुमार एवं कार्यपालक अभियंता रियाज आलम सहित संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.