झारखंड में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 22 से 24 अप्रैल तक रांची व जमशेदपुर में होगा, अमिताभ कर सकते हैं उदघाटन

रांची : झारखंड सरकार राज्य में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करेगी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने 22 से 24 अप्रैल को रांची व जमशेदपुर में फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने की योजना तैयार की है. फेस्टिवल का उदघाटन करने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महानायक अमिताभ बच्चन से आग्रह किया है. श्री दास की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 1:09 AM
रांची : झारखंड सरकार राज्य में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करेगी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने 22 से 24 अप्रैल को रांची व जमशेदपुर में फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने की योजना तैयार की है. फेस्टिवल का उदघाटन करने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महानायक अमिताभ बच्चन से आग्रह किया है. श्री दास की ओर से इस बारे में अमिताभ बच्चन को पत्र लिखा गया है. पत्र में झारखंड सरकार की फिल्म नीति और राज्य की प्राकृतिक सुंदरता का उल्लेख करते हुए श्री बच्चन से फिल्म फेस्टिवल में मुख्य अतिथि बनने का आग्रह किया गया है.
देश-विदेश की चुनिंदा फिल्मों का होगा प्रदर्शन : फिल्म फेस्टिवल के दौरान रांची व जमशेदपुर में देश-विदेश की चुनिंदा बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा. आयोजन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने श्री बच्चन के फिल्मों की शृंखला के प्रदर्शन की भी योजना बनायी है. फेस्टिवल में झारखंड के फिल्मकारों की कृतियों का प्रदर्शन भी किया जायेगा. आयोजन के दौरान राज्य सरकार ने देश-विदेश में पुरस्कृत की गयी झारखंड के फिल्मकारों की फिल्मों को भी मंच देने की योजना तैयार की है.
फिल्म नीति का भी होगा प्रमोशन
फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर राज्य सरकार बॉलीवुड को झारखंड का रास्ता दिखाना चाहती है. झारखंड की फिल्म नीति का प्रमोशन करना चाहती है. फिल्म फेस्टिवल के दौरान राज्य की फिल्म नीति में उल्लेखित झारखंड में फिल्म की शूटिंग के दौरान दी जानेवाली सुविधाओं का भी प्रचार किया जायेगा. आयाेजन में मुंबइया फिल्म इंडस्ट्री के अलावा क्षेत्रीय फिल्मों की हस्तियों को भी शामिल करने की योजना बनायी गयी है. दक्षिण के अलावा बंगाल से भी फिल्म उद्योग व फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया जायेगा.
सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर के फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करना चाहती है. इसके उदघाटन के लिए प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन से आग्रह किया गया है. अब तक की बातचीत के मुताबिक अमिताभ बच्चन समारोह का उदघाटन करने के लिए झारखंड आयेंगे.
संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव

Next Article

Exit mobile version