झारखंड छात्र संघ के सम्मेलन में सुदेश कुमार महतो ने कहा, राष्ट्र के भविष्य हैं विद्यार्थी
रांची: आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि राज्य से प्रतिभाओं को तरासना व उनके पलायन को रोकना जरूरी है. राष्ट्र का भविष्य विद्यार्थियों पर ही निर्भर है. श्री महतो मंगलवार को मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में आयोजित अखिल झारखंड छात्र संघ के सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्हाेंने कहा कि संघर्ष […]
रांची: आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि राज्य से प्रतिभाओं को तरासना व उनके पलायन को रोकना जरूरी है. राष्ट्र का भविष्य विद्यार्थियों पर ही निर्भर है. श्री महतो मंगलवार को मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में आयोजित अखिल झारखंड छात्र संघ के सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्हाेंने कहा कि संघर्ष की बुनियाद पर ही अखिल झारखंड छात्र संघ(आजसू) खड़ा हुआ है. सभी विद्यार्थी कॉलेज कैंपस में खुद को ऐसा तैयार करें, जिससे कॉलेज में व्याप्त समस्याओं का निराकरण हो सके. विद्यार्थी ही देश के कर्णधार हैं. विद्यार्थियों का भविष्य निर्माण अखिल झारखंड छात्र संघ का लक्ष्य है.
पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि यह चिंता की बात है कि झारखंड अभी तक विवि सेवा आयोग नहीं है. साथ ही राेजगारोन्मुखी शिक्षण संस्थानों की भी कमी है. डॉ विनय भरत ने कहा कि राज्य में क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा परिषद का गठन होना चाहिए. विवि के शैक्षणिक पाठ्यक्रम, प्रतियोगिता परीक्षा प्रतिवर्ष निर्धारित समय से हो यह सुनिश्चति करना जरूरी है. सम्मेलन काे मनोरंजन सिंह, मो तौसिक अली व जयंत घोष ने भी अपने विचार रखे़.
अध्यक्षता हरीश कुमार ने की. कार्यक्रम में राहुल सिंह, जब्बार अंसारी, कुश कुमार, गौतम सिंह, सोनू कुमार सिंह, नमित हेम्ब्रम, सुरेश चंद्र महतो, गजाधन महतो, बसंत महतो, रूपेश चौधरी, संदीप कुमार, पंकज राम, अनुज कुमार, प्रीतम कुमार समेत रांची, गुमला, लोहरदगा, खूंटी व सिमडेगा जिले के 43 महाविद्यालय से सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में दो मिनट का मौन रखा गया. इसमें सफायर स्कूल के छात्र विनय महतो के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया. सियाचिन में शहीद हुए सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी गयी.
आेम वर्मा अध्यक्ष बने
सम्मेलन के दौरान ओम वर्मा को सर्वसम्मति से रांची विवि इकाई का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं शैवाल पॉल को महासचिव चुना गया.