जल संकट से निबटने के लिए निगम देगा हेल्पलाइन नंबर

रांची. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने शहर के खराब पड़े चापानलों की मरम्मत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने का आदेश वाटर बोर्ड को दिया है. आयुक्त ने कहा कि निगम ऐसा नंबर जारी करे, जो सालों भर काम करे. साथ ही इस नंबर पर केवल जल संकट से संबंधित शिकायतें ही दर्ज हो. आयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 1:13 AM
रांची. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने शहर के खराब पड़े चापानलों की मरम्मत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने का आदेश वाटर बोर्ड को दिया है. आयुक्त ने कहा कि निगम ऐसा नंबर जारी करे, जो सालों भर काम करे. साथ ही इस नंबर पर केवल जल संकट से संबंधित शिकायतें ही दर्ज हो.

आयुक्त ने वाटर बोर्ड के अधिकारियों को यह भी कहा कि गरमी के आने में भले ही देर है. परंतु जिस प्रकार से जल संकट की शिकायत आम लोगों द्वारा की जा रही है. उससे साफ है कि आनेवाले गरमी के दिनाें में जल संकट की गंभीर स्थिति उत्पन्न होगी. इसलिए वाटर बोर्ड जल संकट के समाधान को लेकर आनेवाले दिनों में क्या कदम उठायेगा, इस पर विस्तृत कार्ययोजना एक सप्ताह में बना कर दी जाये.

दुरुस्त करें चापानल व डीप बोरिंग : नगर आयुक्त ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि टीम बना कर खराब चापानल व एचवाइडीटी की मरम्मत का काम शुरू कर दें. ताकि गरमी से पूर्व पेयजल आपूर्ति के सारे उपकरण सही हालत में मिले.

Next Article

Exit mobile version