मैट्रिक, इंटर की परीक्षा आज से

रांची : 17 फरवरी से मैट्रिक आैर इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है़ मैट्रिक की परीक्षा दो मार्च तक होगी़ वहीं, इंटर की परीक्षा आठ मार्च तक चलेगी़ परीक्षा को लेकर राज्य भर में कुल 1,390 केंद्र बनाये गये हैं. इनमें मैट्रिक के लिए 932 व इंटर के लिए 458 परीक्षा केंद्र हैं. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 1:18 AM
रांची : 17 फरवरी से मैट्रिक आैर इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है़ मैट्रिक की परीक्षा दो मार्च तक होगी़ वहीं, इंटर की परीक्षा आठ मार्च तक चलेगी़ परीक्षा को लेकर राज्य भर में कुल 1,390 केंद्र बनाये गये हैं. इनमें मैट्रिक के लिए 932 व इंटर के लिए 458 परीक्षा केंद्र हैं. इस बार मैट्रिक में 4,75,256 व इंटर में 3,21,220 विद्यार्थी शामिल होंगे़.परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा़ परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पूरी तैयारी कर ली है़ रांची दुमका व मेदिनीगर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.

परीक्षा संबंधी किसी तरह की जानकारी के लिए रांची में टोल फ्री नंबर 18003456523 व 0651-6453346, 0651-6453348, दुमका में 9031503108 व 9431156108 और मेदिनीनगर में 9939554700 व 9472111182 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है़ नियंत्रण सुबह आठ से रात सात बजे तक काम करेगा.

Next Article

Exit mobile version