कावेरी रेस्त्रां में शीशे को तोड़ते हुए अंदर घुसी कार, देखें वीडियो
रांची : अगर आप किसी रेस्त्रां में बैठकर आराम से खाना खा रहे हों और अचानक आपकी टेबल की तरफ शीशे को तोड़ते हुए कोई कार बढ़ने लगे तो आप क्या करेंगे? आप सोचेंगे कि ये कैसा सवाल है लेकिन आज कावेरी रेस्त्रां में हुई घटना के बाद यह सवाल लाजमी है. रेस्त्रां में खाना […]
रांची : अगर आप किसी रेस्त्रां में बैठकर आराम से खाना खा रहे हों और अचानक आपकी टेबल की तरफ शीशे को तोड़ते हुए कोई कार बढ़ने लगे तो आप क्या करेंगे? आप सोचेंगे कि ये कैसा सवाल है लेकिन आज कावेरी रेस्त्रां में हुई घटना के बाद यह सवाल लाजमी है. रेस्त्रां में खाना खा रहे लोग तब हैरान रह गये जब एक लाल रंग की कार रेस्त्रां का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गयी.
कावेरी के मुख्य दरवाजे के सामने ही पार्किंग है . कार के मालिक राम जी जब अपनी गाड़ी पार्क कर रहे थे तो अचानक ब्रेक की जगह एक्सलेटर पर पैर चला गया जिससे गाड़ी तेजी से शीशे का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुस गयी. राम जी मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं. उनकी कार ओटोमेटिक थी जिसके कारण कार ने और स्पीड पकड़ ली.
हमारे संवाददाता के अनुसार अबतक इस मामले में एफआईआर नहीं हुई है राम जी रेस्त्रां को हुए नुकसान की भरपाई के लिए तैयार बताये जा रहे हैं. इस घटना ने रेस्त्रां में भी लोगों को सचेत रहने की सीख दे दी है. हालांकि कुछ देर के बाद ही कार को टोइंग वैन से बाहर निकाला गया.