गांवों के समग्र विकास के लिए योजना बने: डीसी
रातू: हमारी योजना, हमारा विकास के तहत गांवों के समग्र विकास के लिए पंचायत को योजना बनानी है. जिससे गांव के लोगों का विकास हो सके. योजना गत वर्ष से बेहतर होगी जो गांव की रूपरेखा बदलने का काम करेगी. उक्त बातें उपायुक्त मनोज कुमार ने कही. श्री कुमार ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर […]
रातू: हमारी योजना, हमारा विकास के तहत गांवों के समग्र विकास के लिए पंचायत को योजना बनानी है. जिससे गांव के लोगों का विकास हो सके. योजना गत वर्ष से बेहतर होगी जो गांव की रूपरेखा बदलने का काम करेगी. उक्त बातें उपायुक्त मनोज कुमार ने कही. श्री कुमार ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में आयोजित उन्मुखीकरण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कही.
कहा कि ग्राम सभा व टोला सभा में पंचायत योजना प्रशिक्षक के मार्ग निर्देशन में योजना का चयन किया गया है. इसकी समीक्षा पंचायत कार्यकारिणी की बैठक में की जानी है. जिसमें अधिक से अधिक मानव दिवस का कार्य, जल संरक्षण व संचयन का उपाय करने के साथ वंचित परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने पर बल दिया जाना चाहिए. जो प्रखंड ज्यादा काम मांगेगा, उसे अधिक काम दिया जायेगा.
अब प्रखंड से हीं 10 लाख रुपये तक की योजनाओं की स्वीकृति मिल जायेगी. बीडीओ देव दास दत्ता ने प्रखंड में चलाये गये अभियान के संबंध में बता कर सभी प्रतिनिधियों से गांव की बेहतरी के लिए योजना बनाने को कहा. अध्यक्षता कर रहे प्रमुख सुरेश मुंडा ने अभियान को एक कार्यक्रम के रूप में लेकर सफल बनाने को कहा. इससे पूर्व शिविर का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर जिप सदस्य अलोक उरांव, उप प्रमुख महमूद अंसारी, मुखिया शिवनी देवी, कुशल उरांव, लक्ष्मी नारायण भगत, ज्योति देवी, रीता भगत ने संबोधित कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. मौके पर सीओ रोहित कुमार सिन्हा, सीडीपीओ अल्का हेम्ब्रम, रामचंदर राम, मकसुद अंसारी, मनीष मुंडा सहित मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे.