नोटिस थमाया, तो निगम का घेराव करने पहुंच गये
रांची: खादगढ़ा स्थित टमटम टोली और चुनुवा टोली के लोगों ने गुरुवार को पूर्व विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व में रांची नगर निगम का घेराव किया. लोग नगर निगम द्वारा उन्हें जगह खाली करने का नोटिस दिये जाने से नाराज थे. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने नगर निगम भवन के सभी गेटों को घेर लिया […]
रांची: खादगढ़ा स्थित टमटम टोली और चुनुवा टोली के लोगों ने गुरुवार को पूर्व विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व में रांची नगर निगम का घेराव किया. लोग नगर निगम द्वारा उन्हें जगह खाली करने का नोटिस दिये जाने से नाराज थे. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने नगर निगम भवन के सभी गेटों को घेर लिया था. इस दौरान लोगों ने नोटिस जला कर विरोध प्रकट किया. यहां घेराव कार्यक्रम में पूर्व विधायक ने कहा कि नगर निगम शहर सौंदर्यीकरण के नाम पर गरीबों को उजाड़ने का काम कर रहा है. ऐसा झाविमो होने नहीं देगी.
मौके पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ मेयर आशा लकड़ा ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. बैठक में मेयर ने कहा कि वह खुद प्रभावित लोगों से उनके कॉलोनी में जाकर मिलेंगी. उसके बाद ही बीच का रास्ता निकाला जायेगा. प्रदर्शन में ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक, आदित्य मोनू, उत्तम यादव, इंदूभूषण गुप्ता, रुपचंद केवट, कृष्ण उरांव, पवन तिर्की, आशा कच्छप, एवलिन सोरेंग, पूनम बेग, किरण तिग्गा, मोना तिर्की, नीलम खेस, सुनीता मिंज, अनिल किड़ो, मरयानुज एक्का, टिंकू मिंज, हेमंत टोप्पो आदि शामिल थे.
45 परिवारों को दिया गया है नोटिस : रांची नगर निगम के द्वारा चुनुआ टोली व उसके आसपास में रह रहे 45 परिवारों को नोटिस दिया गया है. नोटिस के माध्यम से लोगों से कहा गया है कि उन्होंने रांची नगर निगम की जगह पर आवास बनाया हुआ है. इन लोगों को आवास खाली करने या जमीन के स्वामित्व का कागज निगम में जमा करने को कहा गया है.