Advertisement
घटना: कार पार्क करने के दौरान ब्रेक की जगह दबा एक्सीलेटर, कावेरी में घुसी कार, दो घायल
रांची: लालपुर थाना के सर्कुलर रोड स्थित कावेरी रेस्टोरेंट में गुरुवार के दिन एक अनियंत्रित कार घुस गयी. इस दौरान रेस्टुरेंट में खाना खा रहे लोहरदगा निवासी अजय साहू और उनकी सास घायल हो गयीं़ रेस्टूरेंट की तीन कुर्सी और टेबल टूट गये. घटना के बाद अफरा- तफरी का माहौल बन गया. लोगों की भीड़ […]
रांची: लालपुर थाना के सर्कुलर रोड स्थित कावेरी रेस्टोरेंट में गुरुवार के दिन एक अनियंत्रित कार घुस गयी. इस दौरान रेस्टुरेंट में खाना खा रहे लोहरदगा निवासी अजय साहू और उनकी सास घायल हो गयीं़ रेस्टूरेंट की तीन कुर्सी और टेबल टूट गये. घटना के बाद अफरा- तफरी का माहौल बन गया. लोगों की भीड़ जुट गयी.
इधर, घटना के बाद कार चला रहे मर्चेंट नेवी में कार्यरत रामजी सिंह और उनकी पत्नी और बच्चे को वहां रोक लिया गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही लालपुर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद क्रेन से कार को बाहर निकाला और तत्काल दोनों घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पुलिस रामजी सिंह, उनकी पत्नी और बच्चे को लेकर थाना पहुंची और घटना की जानकारी ली.
पत्नी और बच्चे संग पहुंचे थे खाना खाने के लिए
रामजी सिंह ने पुलिस को बताया कि वे मूल रूप से आरा के रहनेवाले हैं. उन्हें शुक्रवार को अपनी ड्यूटी पर वापस लौटना था. वे गुरुवार को खुद कार चला कर कावेरी रेस्टूरेंट में खाना खाना के लिए पहुंचे. कार में पत्नी और बच्चे भी थे. रेस्टूरेंट के बाहर बने पार्किंग स्थल में कार पार्क करने के दौरान अचानक ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब जाने के कारण उन्होंने कार पर नियंत्रण खो दिया. इस वजह से कार रेस्टूरेंट में घुस गयी. पुलिस रेस्टूरेंट संचालक और और रामजी सिंह का बयान लेने के बाद मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement