10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सआइएसएस .”पनाश-2016” संपन्न, नव्या मिस व सोमदेव बने मिस्टर पनाश

रांची: एक्सआइएसएस के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘पनाश- 2016’ का शुक्रवार को फैशन शो के साथ समापन हुआ़ मौके पर नव्या ने मिस व सोमदेव ने मिस्टर पनाश का खिताब जीता़ लड़कियों में मेधा तथा लड़कों में राजीव रनरअप तथा ऋतिका व नाजिश सेकेंड रनरअप रहे़ इवेंट में विक्की देव, विक्टर, आकाश कक्कड़, अभिजीत, शिशिर डिक्रूज, […]

रांची: एक्सआइएसएस के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘पनाश- 2016’ का शुक्रवार को फैशन शो के साथ समापन हुआ़ मौके पर नव्या ने मिस व सोमदेव ने मिस्टर पनाश का खिताब जीता़ लड़कियों में मेधा तथा लड़कों में राजीव रनरअप तथा ऋतिका व नाजिश सेकेंड रनरअप रहे़ इवेंट में विक्की देव, विक्टर, आकाश कक्कड़, अभिजीत, शिशिर डिक्रूज, आकाश सिंह, आसिफ, चंदन प्रसाद, निपुण जैन, प्रखर आनंद, प्रणय नाथ, सूरज तिग्गा, एकता तिवारी, मेघना साहू, प्रबलीन, अंजना बासु, स्नेहाना बोस, नीलम, डेजी, भैरवी, गरिमा, स्वाति, अमीशा, सुजाता व अपूर्वा ने भी रैंप वॉक से सभी का दिल जीत लिया़.
बीजेपी ने मारी बाजी
पोलिटिकोमिनिया के फाइनल राउंड में बाल व महिला अधिकारों पर बहस चली़ फाइनल राउंड में बीजेपी, युवा और भारत नवनिर्मणा पार्टी नामक टीम ने अपना एजेंडा रखा़ उक्त इवेंट में टीम बीजेपी विजेता रही़ वहीं टीम युवा को रनरअप का खिताब मिला़ टीम युवा की सुमेधा (बीआइटी) को स्पीकर चुना गया़
विभिन्न प्रतियोगिताओं के ये रहे विजेता
पर्सनालाइट : विनर- सौमक सेनगुप्ता व रनरअप-पूजा सेनगुप्ता
बेस्ट मैनेजर : विनर-टीम सिनर्जी व रनरअप- मार्केटियर्स – 5.0
डबस्मैश : विनर– दीपांजलि डे, युक्ति वर्मा, अरुणिमा सेनगुप्ता, रनरअप– जीतिन मोहन, स्टेसी जेवियर, श्वेता शिंदे़ मैन वर्सेस फूड : ब्वायज – चंद्रेशेखर (एक्सआइएसएस) व शुभम कुमार (संत जेवियर्स कॉलेज), गर्ल्स–अन्नू (एक्सआइएसएस) व दीक्षा (संत जेवियर्स कॉलेज) क्रॉस रोड : विनर-शशि शेखर व रोड्रीग्स फॉस्टर, रनरअप (क) सोहम घोष व संजीव पॉल, (ख) क्लेबर्न क्लेवर्ट व असित डोडराय. कैरम : विनर-प्रशांत कुमार व अंशुमन, रनरअप – ए रमया व स्निग्धा मोहंती़ अॉनलाइन गेमिंग: (फीफा- 14) विनर-मयुख अवाेडे, रनरअप-अर्पित गैब्रिलए, अॉनलाइन गेमिंग: (एनएफएल) विनर-प्रणय कुमार, रनरअप-आर्यन दीप़ थसॉरस (ट्रेजर हंट) : जीतिन मोहन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें