भक्ति गानों पर खूब झूमे हेसलवासी

रांची : रांची के हेसल में मां दुर्गा कि प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के दौरान भव्‍य जागरण आयोजित किया गया. कार्यक्रम शनिवार रात्रि 10 बजे शुरू किया गया. मौके पर हटिया के डॉ जीतु चरण राम मुख्‍य अतिथी के रूप में मौजूद थे. बाहर से आये गायकों ने मां दुर्गा के संगीतों से भक्‍तों का मन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 1:02 AM

रांची : रांची के हेसल में मां दुर्गा कि प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के दौरान भव्‍य जागरण आयोजित किया गया. कार्यक्रम शनिवार रात्रि 10 बजे शुरू किया गया. मौके पर हटिया के डॉ जीतु चरण राम मुख्‍य अतिथी के रूप में मौजूद थे.

भक्ति गानों पर खूब झूमे हेसलवासी 3

बाहर से आये गायकों ने मां दुर्गा के संगीतों से भक्‍तों का मन मोहा. भक्‍तों ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. जागरण का आयोजन कमिटी के अध्‍यक्ष गौतम सिंह और सचिव प्रमोद कुमार जयसवाल द्वारा किया गया था.

इसके अलावा सदस्‍यों में शुभम कुमार, राहुल कुमार, विजय कुमार, सिद्धार्थ सिंह, चंद्र भानु रॉय चौधरी, प्रभू दयाल मिश्र आदि ने भरपूर सहयोग किया.

भक्ति गानों पर खूब झूमे हेसलवासी 4

Next Article

Exit mobile version