गुजरात के तीन व्यवसायी का किया अपहरण, दो अपराधी गिरफ्तार
रांची. गुजरात के तीन व्यवसायी मिलन, चिराग और धर्मेश के अपहरण के आरोप में रांची पुलिस ने बगोदर से शनिवार की रात दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी में शमशेर और साेनू शामिल है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक कार भी बरामद किया है. तीनों व्यवसायी को मुक्त करने के नाम पर […]
रांची. गुजरात के तीन व्यवसायी मिलन, चिराग और धर्मेश के अपहरण के आरोप में रांची पुलिस ने बगोदर से शनिवार की रात दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी में शमशेर और साेनू शामिल है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक कार भी बरामद किया है. तीनों व्यवसायी को मुक्त करने के नाम पर अपराधी 20-20 लाख फिरौती की मांग कर रहे थे. गिरफ्तार अपरारधियों ने अपने सहयोगी का नाम भी पुलिस को बताया है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी भी कर रही है.
पुलिस के अनुसार चिराग मिलन का साढ़ू है. तीनों व्यवसायी पुरानी कार खरीद-बिक्री का काम करते हैं. उन्हें फोन कर शमशेर ने पुरानी कार बेचने के नाम पर आसनसोल बुलाया, जहां से तीनों का अपहरण कर लिया.
अपराधी तीनों को अलग-अलग गाड़ियों में लेकर आसनसोल से बगोदर पहुंचे. वहां धर्मेश को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद मिलन और चिराग को अलग-अलग कार में लेकर रांची आने लगे. कार में सवार कुछ अपराधी जैसे मिलन को लेकर धुर्वा गोल चक्कर के पास पहुंचे. वहां उन्होंने लघुशंका के लिए कार रोकने को कहा. कार के रुकने पर मिलन भागने लगा. उसने मामले की जानकारी कुछ लोगों को दी.
तब उसे कुछ लोग लेकर चार बजे धुर्वा थाना पहुंचे. इसके बाद मिलन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिस नंबर से फिरौती की मांग की जा रही थी. वह नंबर भी मिलन ने पुलिस को उपलब्ध कराया. तकनीकी शाखा से जांच करने पर मोबाइल का नंबर बगोदर मिला, तब रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने गिरिडीह एसपी को मामले की जानकारी दी और वाहनों की चेकिंग कराने के लिए कहा.
इस दौरान पुलिस ने एक कार को रोकने के लिए कहा, लेकिन इससे पहले कार में सवार दो लोग भाग निकले. बाद में पुलिस ने कार का पीछा कर उसमें सवार सोनू और शमशेर को गिरफ्तार कर लिया. और उनके चंगुल से मिलन के साढ़ू चिराग को मुक्त कर लिया. दोनों अपराधियों की निशानदेही पर धर्मेश को भी मुक्त कराया गया. इसके बाद दोनों अपराधी और व्यवसायी को लेकर रांची पुलिस की टीम बगोदर से रांची पहुंची.