प्रखंडों में तालाब निर्माण कार्य की होगी जांच
रांची: रांची जिले के प्रत्येक प्रखंड में जितने भी तालाब बनाये गये हैं, उसकी जांच होगी. इसके लिए जांच टीम भी गठित की जायेगी. शनिवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक में यह मामला आया. जिप सदस्यों ने बताया कि काम नहीं हुआ है और राशि का भुगतान भी कर दिया गया. इसे गंभीरता से […]
रांची: रांची जिले के प्रत्येक प्रखंड में जितने भी तालाब बनाये गये हैं, उसकी जांच होगी. इसके लिए जांच टीम भी गठित की जायेगी. शनिवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक में यह मामला आया. जिप सदस्यों ने बताया कि काम नहीं हुआ है और राशि का भुगतान भी कर दिया गया. इसे गंभीरता से लेते हुए तालाबों के निर्माण कार्य की जांच करवाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.
वहीं, बैठक में सामूहिक तौर पर यह भी फैसला हुआ कि सफायर के छात्र विनय की मौत की जांच सीबीआइ से करायी जाये. इसके लिए जिप अध्यक्ष समेत सारे सदस्य सामूहिक तौर पर सीएम रघुवर दास से मिलकर ज्ञापन भी सौपेंगे. मौके पर अध्यक्ष सुकरा सिंह मुुंडा ने तत्काल लंबित योजनाओं को पूर्ण करने को कहा. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि विकास भवन के पीछे मैरिज हॉल का निर्माण होगा. जिप कार्यालय के निर्माणाधीन मार्केटिंग कांप्लेक्स को दो तल्ला और बढ़ाया जायेगा.
महिला चिकित्सक को लेकर सदस्यों के बीच नोक-झोंक
बैठक में एक महिला चिकित्सक का मामला सामने आया. सदस्यों का आरोप था कि महिला चिकित्सक लोगों से अभद्र व्यवहार करती है. इस पर एक सदस्य महिला चिकित्सक के समर्थन में उतर आया. तभी सभी सदस्यों ने चिकित्सक के समर्थन में आनेवाले सदस्य का विरोध करना शुरू कर दिया. कई सदस्यों के साथ आपस में नोक-झोंक भी हुई.
बुंडू जिप सदस्य खुद नहीं आयीं
जिला परिषद की पहली सामान्य बैठक में बुंडू जिप सदस्य खुद अनुपस्थित रही और अपने प्रतिनिधि को भेज दिया. बैठक में सदस्यों ने इसका विरोध कर दिया. विरोध के बाद प्रतिनिधि को बैठक से बाहर कर दिया गया.