आयोजन. विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ का अधिवेशन, उपभोक्ताओं के बीच बेहतर छवि बनायें

रांची : उपभोक्ता के बीच अभियंता बेहतर छवि बनायें, ताकि वे कहीं भी रहें, लोग उन्हें याद करते रहें. उक्त बातें झारखंड उर्जा विकास निगम लिमिटेड के कार्मिक सह सामान्य प्रशासन के महाप्रबंधक राजीव रंजन कुमार ने कही. वे विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ की अोर से आयोजित 13 वां वार्षिक महाधिवेशन में मुख्य अतिथि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 6:54 AM
रांची : उपभोक्ता के बीच अभियंता बेहतर छवि बनायें, ताकि वे कहीं भी रहें, लोग उन्हें याद करते रहें. उक्त बातें झारखंड उर्जा विकास निगम लिमिटेड के कार्मिक सह सामान्य प्रशासन के महाप्रबंधक राजीव रंजन कुमार ने कही. वे विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ की अोर से आयोजित 13 वां वार्षिक महाधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता सर्वोपरि है. उनकी छोटी-छोटी समस्याअों का त्वरित निष्पादन किया जाये, ताकि आपकी छवि उनके प्रति अच्छी बन सके. इससे न सिर्फ आपको फायदा होगा, बल्कि विभाग के प्रति भी लोगों का विश्वास अौर बेहतर हो सकेगा.

उपभोक्ता एक आदर्श विभाग के रूप में इसका उदाहरण दे सकें. उन्होंने यह भी कहा कि हर हाल में बिजली चोरी रोकी जाये. इसे यदि आप रोकने में सफल हो गये, तो अधिक राजस्व उगाही की चिंता काफी कम हो जायेगी. बिजली चोरी रोकने के लिए हर दिन प्रयास किये जायें. श्री कुमार ने कहा कि कर्मियों की जो समस्याएं लंबित हैं, उसका यथाशीघ्र निष्पादन किया जायेगा. एमएसीपी सहित अन्य मामलों को देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकतर मांगे पूरी कर दी गयी है. इस अवसर पर बिहार से आये बिजली यूनियन के पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने भी अपनी बातों को रखा अौर कहा कि प्रबंधन के साथ यूनियन के पदाधिकारी से हमेशा मुलाकात करते रहनी चाहिए.

महामंत्री पीके जायसवाल ने महामंत्री का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया अौर प्रोन्नति सहित अन्य मांगों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया. इस अवसर पर अध्यक्ष अखिलेश कुमार, सेवानिवृत्त अभियंता राम कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बातों को रखा. इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन किया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान थोड़ी देर के लिए बिजली कटी. जिस पर सदस्यों ने कहा कि बिजली के कार्यक्रम में ही बिजली कट गयी है. हालांकि थोड़ी देर के बाद बिजली आ गयी थी. धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार ने किया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त लोगों के अलावा कई गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में राज्य भर के संघ के सदस्य शामिल होने आये थे.
अखिलेश कुमार अध्यक्ष बने
महाधिवेशन के दौरान अखिलेश कुमार को अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने बलिराम सिंह यादव को 55 मतों से हराया. इसके अलावा उपाध्यक्ष पद (वितरण) के लिए सुदामा राय व जे एनके सिंह के बीच मुकाबला था. इसमें श्री राय ने दो वोट से श्री सिंह को हराया. इसके अलावा उपाध्यक्ष मदन पूरी, आइडी प्रसाद , पीके जायसवाल महामंत्री, अजय कुमार अपर महामंत्री, उदय शंकर केसरी वित सचिव सर्वसम्मति से चुने गये.

Next Article

Exit mobile version