जड़ी-बूटी काे संरक्षित करेगी सरकार
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को सदन में कहा कि राज्य में जड़ी-बूटी का अपार भंडार है़ सरकार हर संभव प्रयास करेगी कि ऐसे औषधीय पौधों का किस तरह से संरक्षण किया जाये़ सरकार इसको लेकर गंभीर है़ मुख्यमंत्री श्री दास विधायक गीता कोड़ा के प्रश्न के जवाब में सरकार का पक्ष रख […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को सदन में कहा कि राज्य में जड़ी-बूटी का अपार भंडार है़ सरकार हर संभव प्रयास करेगी कि ऐसे औषधीय पौधों का किस तरह से संरक्षण किया जाये़ सरकार इसको लेकर गंभीर है़ मुख्यमंत्री श्री दास विधायक गीता कोड़ा के प्रश्न के जवाब में सरकार का पक्ष रख रहे थे़ श्रीमती कोड़ा का प्रश्न था कि वन विभाग औषधीय पौधों के संरक्षण, उनके रोपण और प्रचार-प्रसार के लिए क्या कर रही है़ .
वहीं विधायक राधाकृष्ण किशोर का कहना था कि प्रयोग के तौर पर वर्ष 2009 में आरोग्य वन की स्थापना हुई थी़ सरकार बताये कि कितने पौधे लगाये गये है़ं संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय का कहना था कि इसका नोडल विभाग स्वास्थ्य विभाग है़ दोनों विभाग में समन्वय के लिए कमेटी भी बनी है़ पौधरोपण हुआ भी है़.
विरंची ने उठाया निजी स्कूलों की मनमानी का मामला : सत्ता पक्ष के विरंची नारायण ने राज्य भर में निजी स्कूलों की मनमानी का मामला उठाया़ विधायक का कहना था कि निजी स्कूल के समक्ष अभिभाव असहाय है़ं मनमाने तरीके से शुल्क वसूला जाता है़ सरकार ने वर्ष 2015 में झारखंड रेगुलेशन फॉर कंट्रोल ऑफ फीस एक्ट लागू करने की बात कही थी़ यह एक्ट प्रभावी नहीं हो पाया है़ विभागीय मंत्री डॉ नीरा यादव का कहना था कि ऐसे मामले को जेट देखता है़ जेट का गठन हो गया है़ मंत्री ने भी माना कि निजी स्कूलों पर लगाम लगाने की जरूरत है़