दलित व आदिवासियों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही भाजपा

रांची : भाजपा देश में दलित और आदिवासियों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद दलितों व आदिवासियों के साथ अन्याय बढ़ता जा रहा है. भाजपा शासित सभी राज्यों में दलित व आदिवासी बेहाल हैं. उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 1:20 AM
रांची : भाजपा देश में दलित और आदिवासियों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद दलितों व आदिवासियों के साथ अन्याय बढ़ता जा रहा है. भाजपा शासित सभी राज्यों में दलित व आदिवासी बेहाल हैं. उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही़.
डॉ कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 40 आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया. वहां की भाजपा सरकार में दुष्कर्म पीड़ित महिलाओं की एफआइआर तक दर्ज नहीं की गयी. कांग्रेस पार्टी की टीम ने जाकर जांच की, तो पता चला दुष्कर्म करनेवाले पुलिस के जवान हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ में 377 लोगों ने आत्मसमर्पण किया.

उनमें से 270 लोगों पर कोई मामला दर्ज नहीं है. जेएनयू मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का बचाव करते हुए डॉ कुमार ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की ओर से कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. राहुल गांधी ने कभी देशद्रोही नारों का समर्थन नहीं किया. कांग्रेस छात्रों, गरीबों, दलितों और आदवासियों की आवाज दबाने का विरोध करती है. मोदी सरकार जानबूझ कर इस मामले को हवा दे रही है. . संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, प्रदीप तुलस्यान, अनादि ब्रह्म, अरुण उरांव, ज्योति सिंह मथारू, संजय पांडेय, राजीव रंजन प्रसाद आदि मौजूद थे.

सरकार आई वाॅश में मस्त : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार आई वाॅश करने में मस्त है. श्री भगत ने मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा पेश किये गये बजट को भ्रामक और त्रुटिपूर्ण बताया.

Next Article

Exit mobile version