नामकुम थाना प्रभारी अनिल कुमार निलंबित
रांची: नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी की रिपोर्ट पर रांची रेंज के डीआइजी आरके धान ने मंगलवार को निलंबित कर दिया है. डीआइजी ने बताया गया कि उन्हें ट्रक में लोड पत्थर गायब करने के आरोप में निलंबित किया गया है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में […]
रांची: नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी की रिपोर्ट पर रांची रेंज के डीआइजी आरके धान ने मंगलवार को निलंबित कर दिया है. डीआइजी ने बताया गया कि उन्हें ट्रक में लोड पत्थर गायब करने के आरोप में निलंबित किया गया है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में नामकुम थाना की पुलिस ने तीन ट्रक पर अवैध पत्थर लोड होने की सूचना पर ट्रक को जब्त किया था.
मामले में जप्ती सूची तैयार करने के दौरान ट्रक में पत्थर लोड होने का उल्लेख था, लेकिन बाद में ट्रक में लदे पत्थर को गायब कर ट्रक रिलीज कर दिया गया था. जब इसकी जानकारी मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार को मिली थी, तो उन्होंने थाना प्रभारी को शोकॉज किया था. थाना प्रभारी ने डीएसपी को बताया था कि ट्रक में पत्थर नहीं लदे थे. जब मामले की जांच शुरू हुई, तब थाना प्रभारी ने पत्थर लाकर थाना में रख दिया. मामले की जांच में थाना प्रभारी को दोषी पाते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी गयी थी. उसके बाद डीआइजी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.
क्राइम कंट्रोल को लेकर की बैठक : रांची. डीआइजी आरके धान ने क्राइम कंट्रोल को लेकर रांची रेंज के सभी एसपी के साथ बैठक की. उन्होंने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है. जितने भी फरार अपराधी और उग्रवादी हैं, उनकी गिरफ्तारी को लेकर लंबित वारंट और केस के निष्पादन करने का भी उन्होंने निर्देश दिया है.