बंद होंगी रिम्स परिसर की निजी दवा दुकानें
रांची. अस्पताल परिसर में इधर-उधर संचालित िनजी दवा दुकानों को बंद किया जायेगा. उनकी जगह रिम्स द्वारा अधिकृत दवा दुकान संचालित होंगी. इनका संचालन 24 घंटे किया जायेगा. रिम्स प्रबंधन ने अस्पताल परिसर में 24 घंटे दवा दुकान संचालित करने के लिए स्थल का चयन कर लिया है. रिम्स के शिशु व स्त्री विभाग के […]
रांची. अस्पताल परिसर में इधर-उधर संचालित िनजी दवा दुकानों को बंद किया जायेगा. उनकी जगह रिम्स द्वारा अधिकृत दवा दुकान संचालित होंगी. इनका संचालन 24 घंटे किया जायेगा. रिम्स प्रबंधन ने अस्पताल परिसर में 24 घंटे दवा दुकान संचालित करने के लिए स्थल का चयन कर लिया है.
रिम्स के शिशु व स्त्री विभाग के पास एवं ओपीडी के पास दवा दुकानें संचालित की जायेंगी. इसके बाद हर फ्लोर पर एक-एक दवा दुकानें खोली जायेंगी. प्रबंधन का मानना है कि 24 घंटे दवा दुकान संचालित होने पर मरीजों को बाहर से दवाएं नहीं लानी पड़ेगी. अभी परिसर में संचालित अधिकृत दवा दुकानें सिर्फ ओपीडी के समय तक ही खुली रहती है. इसके बाद बाहर से दवा लान पड़ती है. अब 24 घंटे दुकान चलने से बाहर से दवा नहीं लेनी पड़ेगी.