10 लाख का इनामी नक्सली ढेर
गुमला: पालकोट के कांडेबीरा पांदनडाड़ जंगल में मंगलवार को मुठभेड़ में भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर संजय यादव उर्फ यतीन उर्फ मंत्री उर्फ नेताजी मारा गया. माैके से एक कारबाइन, पिस्तौल, नौ मोबाइल, दो लाख रुपये नकद, लेवी की रसीद, 54 पीस गोली, वरदी, टाेपी, लाइटर, कपड़ा, बाइक, डायरी सहित कई सामान मिले हैं. वह […]
गुमला: पालकोट के कांडेबीरा पांदनडाड़ जंगल में मंगलवार को मुठभेड़ में भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर संजय यादव उर्फ यतीन उर्फ मंत्री उर्फ नेताजी मारा गया. माैके से एक कारबाइन, पिस्तौल, नौ मोबाइल, दो लाख रुपये नकद, लेवी की रसीद, 54 पीस गोली, वरदी, टाेपी, लाइटर, कपड़ा, बाइक, डायरी सहित कई सामान मिले हैं. वह सिमडेगा जोन का कमांडर था. उसके खिलाफ सौ से अधिक केस दर्ज था.
स्कूल में लिखा नारा पुलिस ने मिटाया : एसपी भीमसेन टुटी ने बताया कि सनइडीह स्कूल में दीवाल पर भाकपा माओवादी जिंदाबाद लिख दिया गया था. इससे स्कूल के बच्चे व शिक्षक डरे हुए थे. पुलिस ने मंगलवार काे स्कूल जाकर उसे मिटा दिया. पुलिस जब गांव जा रही थी, इसी बीच नक्सली संजय यादव से मुठभेड़ हो गयी.
जानकारी के अनुसार, एसपी भीमसेन टुटी को सूचना मिली थी कि सनइडीह गांव में एरिया कमांडर खुदी मुंडा अपने दस्ते के साथ है. इसी सूचना पर सीआरपीएफ व पुलिस मंगलवार की सुबह आठ बजे जंगल में घुसी. तभी संजय यादव हथियार टांग कर बाइक पर केराटोली से कांडेबीरा जंगल की ओर आ रहा था. पुलिस को देख कर वह बाइक छोड़ कर जंगल की ओर भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया, तो फायरिंग करने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में संजय मारा गया.
माैके पर एसपी भीमसेन टुटी, एएसपी पवन कुमार सिंह, सीआरपीएफ 218 बटालियन के कमांडेंट विश्वनाथ प्रसाद सिंह, सहायक कमांडेंट विशाल सिंह, सहायक कमांडेंट जीएस भंडारी, एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, एसडीओ अमर कुमार, इंस्पेक्टर जेएस मुरमू, थानेदार नित्यानंद महतो, सीआरपीएफ के एमएस नाग माैजूद थे.
माओवादियाें को भारी क्षति : नक्सली कमांडर संजय यादव के मारे जाने से माओवादियों को भारी क्षति हुई है. इससे पहले 10 जून 2015 को पुलिस ने चैनपुर में माओवादी की रिजनल कमेटी सदस्य सिलवेस्टर को मार गिराया था. वहीं सबजोनल कमांडर प्रसाद लकड़ा को पकड़ा था.