मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया

पिस्कानगड़ी : प्रखंड के डोकाटोली ग्राम मे सर्वमंगलकारी हनुमान मंदिर का भूमि पूजन सह शिलान्यास बुधवार को भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर क्षेत्र के गण्यमान्य शामिल हुए. सुबह में ग्राम देवी को निमंत्रण पत्र समर्पित करने के पश्चात् अनुष्ठान आरंभ हुआ. पं पप्पू मिश्रा, पं देवेंद्र पाठक व पं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 5:31 AM
पिस्कानगड़ी : प्रखंड के डोकाटोली ग्राम मे सर्वमंगलकारी हनुमान मंदिर का भूमि पूजन सह शिलान्यास बुधवार को भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर क्षेत्र के गण्यमान्य शामिल हुए. सुबह में ग्राम देवी को निमंत्रण पत्र समर्पित करने के पश्चात् अनुष्ठान आरंभ हुआ. पं पप्पू मिश्रा, पं देवेंद्र पाठक व पं सोनू पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अनुष्ठान आरंभ कराया.
जिसमें शांति पाठ, क्षेत्र शुद्धिकरण के पश्चात भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया.
यजमान के रूप में सीताराम महतो-सांझो देवी, द्वारिका प्रसाद महतो-गंदरी देवी, प्रेमसागर महतो-मीना देवी, महाबीर महतो-सूरती देवी शामिल हुए. इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा ने कहा कि धर्म से संस्कार बनता है और धर्म के लिए मंदिर आवश्यक है. इन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के मंदिर निर्माण के लिए समिति की सराहना की.
समिति के महामंत्री प्रदीप कुमार महतो ने बताया दक्षिण भारत के मंदिरों के अनुरूप इस मंदिर का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए प्रारूप तैयार किया जा चुका है. मंदिर में श्री गणेश जी, बजरंग बली और भगवान शंकर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मंदिर की संभावित व्यय राशि 35 लाख रुपये है. मंदिर निर्माण में इच्छुक श्रद्धालुओं ने आर्थिक सहयोग की घोषणा की.
मौके पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, केशव कुमार भगत, तपेश्वर केसरी, केदार महतो, चुड़ामनी महतो, मधुबाला देवी, प्रेमसागर महतो, अमर महतो, देवेंद्र गोप, द्वारिका नाथ साहू, संजय महतो आिद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version