पति ने पत्नी को कुआं में धकेला, मौत
ओरमांझी : ओरमांझी थाना क्षेत्र के आनंदी ठाकुर टोली में बुधवार की शाम सात बजे पति विनोद साहू ने अपनी पत्नी सीमा कुमारी 24 को कुआं में धकेल दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंदी गांव निवासी विनोद कुमार साहू का अंतरजातीय विवाह बारीडीह गांव निवासी सपना कुमारी के साथ तीन […]
ओरमांझी : ओरमांझी थाना क्षेत्र के आनंदी ठाकुर टोली में बुधवार की शाम सात बजे पति विनोद साहू ने अपनी पत्नी सीमा कुमारी 24 को कुआं में धकेल दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंदी गांव निवासी विनोद कुमार साहू का अंतरजातीय विवाह बारीडीह गांव निवासी सपना कुमारी के साथ तीन वर्ष पूर्व ओरमांझी थाना परिसर स्थित मंदिर में हुआ था. उससे दो बच्चीहै. पहली पत्नी के रहते विनोद ने गांव के ही स्वजातीय रामु साहू की पुत्री सीमा से छह माह पूर्व रजरप्पा मंदिर में शादी कर ली.
बुधवार को कुछ बात को लेकर आपस में उनकी नोकझोंक हुई. इसके बाद विनोद ने दूसरी पत्नी सीमा को मारपीट कर कुआं में धकेल दिया. प्रत्यक्षदर्शी सीमा की बहन रीना कुमारी 18 ने विनोद के विरूद्ध ओरमांझी थाना में हत्या करने का आरोप लगाते हुए सनहा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे कर लिया है.