23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवेश परीक्षा में रूपम बनी टॉपर

झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने रिजल्ट जारी किया रांची : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा स्नातकोत्तर (पीजी) मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया़ 167.25 अंक प्राप्त कर रूपम कुमारी अोवर ऑल टॉपर रही. वहीं प्रदीप कुमार को दूसरा (प्राप्तांक 165.50) व पूनम धान को तीसरा (प्राप्तांक 165.25) […]

झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने रिजल्ट जारी किया
रांची : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा स्नातकोत्तर (पीजी) मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया़ 167.25 अंक प्राप्त कर रूपम कुमारी अोवर ऑल टॉपर रही.
वहीं प्रदीप कुमार को दूसरा (प्राप्तांक 165.50) व पूनम धान को तीसरा (प्राप्तांक 165.25) स्थान मिला़ एससी कोटे में नुपूर कुमारी, अनिल कुमार व अमित कुमार तथा एसटी कोटे में हेमंत अलदा, पल्लवी लकड़ा व शिल्पा कुमारी को क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान मिला है. बैकवर्ड क्लास-वन में प्रदीप कुमार, पुनम धान व मुनेश्वर कुमार टॉप थ्री में रहे़ बैकवर्ड क्लास-टू में धीरज कुमार, अजीत कुमार व गीता बिपिन टॉपर रहे़
परीक्षा में 835 विद्यार्थियों को शामिल होने की अनुमति मिली थी़, जिसमें से 776 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. पर्षद द्वारा जारी रिजल्ट में परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों काे प्राप्त अंक के अनुरूप रैंक दिया गया है़ इनमें से 95 का नामांकन रिम्स व एमजीएम जमशेदपुर में होगा़
पर्षद के परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से अनुमति मिलने के बाद परीक्षार्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा़ इस वर्ष परीक्षा में कदचार व गड़बड़ी रोकने के लिए केंद्र पर बायोमेट्रिक्स सिस्टम, जैमर आदि लगाये गये थे़ काउंसेलिंग के दाैरान उसका उपयोग किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें