थाना प्रभारी सप्ताह भर में सुधर जायें, वरना कार्रवाई: एसएसपी

रांची : राजधानी में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और सिटी एसपी ने राजधानी के सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ बुधवार की रात बैठक की. एसएसपी ने थानेदारों से पूछा, अपराधी गोली मार कर निकल जा रहे हैं. आप लोग कर क्या रहे हैं. अगर आप लोग काम करते तो अपराधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 5:38 AM
रांची : राजधानी में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और सिटी एसपी ने राजधानी के सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ बुधवार की रात बैठक की. एसएसपी ने थानेदारों से पूछा, अपराधी गोली मार कर निकल जा रहे हैं. आप लोग कर क्या रहे हैं. अगर आप लोग काम करते तो अपराधी अवश्य पकड़े जाते. लेकिन अपराधी नहीं पकड़े जा रहे हैं.
इससे स्पष्ट है कि आपलोग काम नहीं कर रहे हैं. बैठक में शामिल एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि एसएसपी ने थानेदारों से स्पष्ट कह दिया है कि काम कीजिए, नहीं तो जल्द ही हटा दिये जायेंगे. उन्होंने थाना प्रभारियों को सुधारने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. थाना प्रभारियों को क्राइम कंट्रोल को लेकर कुछ काम भी सौंपे हैं. उन्होंने जेल से निकलने वाले पुराने अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version