कुशल जैन अपहरणकांड, लोहरदगा में छापेमारी
रांची: व्यवसायी कुशल जैन अपहरणकांड में गुरुवार को रांची पुलिस की टीम ने लोहरदगा के भंडरा स्थित विनोद उरांव के घर में छापेमारी की, लेकिन वह अपने घर से फरार मिला. वहां से पुलिस ने दो पिस्टल और तीन गोली के अलावा अन्य सामान बरामद किये हैं. अपहरण के बाद व्यवसायी कुशल जैन को विनोद […]
रांची: व्यवसायी कुशल जैन अपहरणकांड में गुरुवार को रांची पुलिस की टीम ने लोहरदगा के भंडरा स्थित विनोद उरांव के घर में छापेमारी की, लेकिन वह अपने घर से फरार मिला. वहां से पुलिस ने दो पिस्टल और तीन गोली के अलावा अन्य सामान बरामद किये हैं. अपहरण के बाद व्यवसायी कुशल जैन को विनोद उरांव के घर में ही बंधक बना कर रखा गया था.
रांची पुलिस टीम का नेतृत्व गोंदा थाना प्रभारी रमेश कुमार रहे थे. पुलिस के जिस मोबाइल नंबर से कुशल जैन को फोन कर बुलाया गया था, जांच में पाया गया कि उस मोबाइल नंबर का प्रयोग विनोद उरांव ने किया था.
इसलिए पुलिस इस कांड में विनोद उरांव को मास्टरमाइंड मानकर उसकी तलाश में छापेमारी की. उल्लेखनीय है कि गत रविवार को गोंदा थाना क्षेत्र निवासी व्यवसायी कुशल जैन को ज्यूडिशियल एकेडमी के पास बुलाया गया था, जहां से उनका अपहरण कर लिया गया था. अपहरण करनेवाले ने उन्हें लोहरदगा स्टेशन के पास छोड़ दिया था.