अपराध: पांच गुमटियों में चोरी करने के बाद मंदिर में चोरी करने घुसा था, चोर को पीट- पीट कर मार डाला
लोगों का आक्रोश क्या-क्या रूप अख्तियार कर सकता है, वह इस घटना से साफ जाहिर होता है. लोग अपने हाथ में कानून नहीं लें, इसके लिए पुलिस प्रशासन को लोगों का भरोसा जीतना पड़ेगा. पर ऐसा हो कैसे, जब शहर में लगातार चोरी की घटनाएं होने के बावजूद पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल साबित […]
लोगों का आक्रोश क्या-क्या रूप अख्तियार कर सकता है, वह इस घटना से साफ जाहिर होता है. लोग अपने हाथ में कानून नहीं लें, इसके लिए पुलिस प्रशासन को लोगों का भरोसा जीतना पड़ेगा. पर ऐसा हो कैसे, जब शहर में लगातार चोरी की घटनाएं होने के बावजूद पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल साबित हो रही हो.
संवाददाता4रांची/ हटिया
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के समीप स्थित काली मंदिर में चोरी करने के दौरान लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया और उसे पीट-पीट कर मार डाला. चोरी की घटना को अंजाम देने में कई लोग शामिल थे, लेकिन स्थानीय लोग एक चोर को ही पकड़ सके. बुधवार की देर रात चोर मंदिर में घुस कर पहले मुकुट की चोरी की और रुपये की चोरी करने के लिए दानपात्र का ताला तोड़ने लगे कि आवाज सुन कर स्थानीय लोग जाग गये. वे चोर-चोर करते हुए हल्ला करने लगे. स्थिति को भांप कर चोरी करने वाले लोग वहां से भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर एक युवक को पकड़ लिया. उसे मारपीट कर अधमरा कर दिया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद घायल को इलाज के लिए लेकर रिम्स लेकर पहुंची, जहां पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक के पॉकेट से एक पहचान पत्र मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान मुरी निवासी राजेश सिंह, पिता नारायण सिंह के रूप में हुई. पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. राजेश सिंह के साथ चोरी की घटना में कौन लोग शामिल थे, पुलिस इसके बारे में भी जानकारी एकत्र कर रही है. पुलिस ने चोरी करने में प्रयुक्त एक रॉड भी बरामद किया है.
स्थानीय लोग और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात चोरी करने के लिए बाहर से कुछ युवक आये थे. चारी करने पहुंचे युवक पहले बिरसा चौक के समीप स्थित पांच गुमटियाें का ताला तोड़ कर चोरी की. इसके बाद मंदिर में चोरी करने के लिए घुसे.
चोरी की घटना से पहले से आक्रोशित थे लोग
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही जगन्नाथपुर इलाके में पांच घरों में चोरी हुई थी. इसके पूर्व में भी चोरी की कुछ घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन चोरी करनेवाले नहीं पकड़े जा रहे थे. इस वजह से लोग पहले से आक्रोशित थे.