शीघ्र नये रंग रूप में दिखेगा अलबर्ट एक्का चौक

रांची: राजधानी की हृदयस्थली अलबर्ट एक्का चौक अब नये रंग रूप में दिखेगा. चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य रांची नगर निगम द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी को सौंपा गया है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के दिशा निर्देश पर कंपनी ने चौक का सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया है. 15 दिनाें के अंदर यह चौक अब नये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 1:21 AM
रांची: राजधानी की हृदयस्थली अलबर्ट एक्का चौक अब नये रंग रूप में दिखेगा. चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य रांची नगर निगम द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी को सौंपा गया है.
नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के दिशा निर्देश पर कंपनी ने चौक का सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया है. 15 दिनाें के अंदर यह चौक अब नये रंग रूप में शहरवासियों को देखने के लिए मिलेगा. वाटरप्रूफ पेंटिंग की जा रही है.
अंडर वाटर एलइडी लाइट जगमगायेगी
चौराहे के सौंदर्यीकरण के तहत यहां अंडर वाटर एलइडी लाइट लगायी जा रही है. रंग बिरंगे एलइडी लाइट यहां प्रतिदिन शाम को पांच से रात्रि नौ बजे तक जगमायेंगी. नियत समय पर ये लाइट स्वत: जल जाये इसके लिए टाइमर लगाया जा रहा है. इसके अलावा यहां कलर फाउंटेन भी लगाया जा रहा है. कल पूर्जों को कोई चोरी न कर सके. इसके लिए फाउंटेन पर कैप लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version