profilePicture

इंसानियत जगाओ सप्ताह का समापन

रांची . मुसलिम राष्ट्रीय मंच की ओर से 18–25 फरवरी के बीच चलाये जा रहे इंसानियत जगाओ सप्ताह का समापन गुरुवार को मदरसा गौसिया गौस नगर मनीटोला में बच्चों के साथ सामूहिक दुआ के साथ समाप्त हो गया. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 1:28 AM

रांची . मुसलिम राष्ट्रीय मंच की ओर से 18–25 फरवरी के बीच चलाये जा रहे इंसानियत जगाओ सप्ताह का समापन गुरुवार को मदरसा गौसिया गौस नगर मनीटोला में बच्चों के साथ सामूहिक दुआ के साथ समाप्त हो गया.

इस अवसर पर मुसलिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक व झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डाॅ शाहिद अख्तर ने मदरसा के बच्चों में देशभक्ति की अलख जगाने के लिए हिन्दुस्तान जिंदाबाद , नेक बनो सहित अन्य नारे लगवाये .

उन्होंने ने कहा कि हमारा देश शांति व सौहार्द्रवाला है. यहां सभी धर्मों के लोग मिल जुलकर रहते हैं. वहीं दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क लगातार देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का कोशिश कर रहे हैं. हमें ऐसी गतिविधियों से सतर्क रहने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version