4845.72 करोड़ का कृषि बजट पेश, मंत्री की घाेषणा, किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टेयर 6800 रुपये सूखा राहत मुआवजा

रांची: कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में 4845.72 करोड़ रुपये का कृषि बजट पेश किया. कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद घाेषणा की कि सरकार किसानाें काे सूखा राहत के तहत 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देगी. मुआवजा राशि 30 मार्च तक सीधे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 1:29 AM
रांची: कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में 4845.72 करोड़ रुपये का कृषि बजट पेश किया. कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद घाेषणा की कि सरकार किसानाें काे सूखा राहत के तहत 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देगी. मुआवजा राशि 30 मार्च तक सीधे किसानों के खाते में जायेगी.

केंद्र सरकार ने भी झारखंड को सुखाड़ग्रस्त घोषित किया है. इसके तहत आपदा प्रबंधन मद में 336.94 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गयी है. इसके अलावा सरकार ने सूखा राहत को लेकर अनुपूरक बजट में भी प्रावधान किया है.

कृषि बजट में जैविक खेती पर जाेर
किसानाें काे सिंगल विंडो के माध्यम से मिलेंगी खेती संबंधी सभी सूचनाएं
सिंचाई सुविधा के लिए नदियों से पानी लिफ्ट किया जायेगा, डैम बनेंगे
पशुपालन व मत्स्य पालन का ग्रामीणों की आय बढ़ाने के रूप में इस्तेमाल
ट्रैक्टर के बदले पावर टीलर वितरित करने की योजना
जहां बिजली नहीं, वहां किसानों को अनुदान पर सोलर पंपसेट
कृषि बजट में मनरेगा व जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई के क्षेत्र में किये जानेवाले कार्य भी शामिल

Next Article

Exit mobile version