यहां के लोगों को उम्मीद थी कि अलग राज्य गठन के बाद उनकी स्थिति सुधरेगी, लेकिन 15 साल बाद भी स्थिति नहीं सुधरी है. लोग आज भी विस्थापन का दंश झेल रहे हैं. श्री मरांडी ने कहा कि नौकरियों के ओपन सीट (सामान्य सीट) पर भी यहां के मूलवासी को मौका नहीं मिल रहा है. बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही है.
झारखंड की भाजपा सरकार अमित शाह का दास व अडाणी का सेवक बन गयी है. इस मौके पर झाविमो नेता अभय सिंह ने कहा कि गरीबों के केरोसिन पेट्रोल पंप पर ऊंची कीमत पर बेची जा रही है. केंद्रीय महासचिव सह जिला प्रभारी आलोक वाजपेयी ने कहा कि सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है. कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष बी एन सिंह ने किया.