परेशानी़: हटिया स्टेशन में पेयजल की किल्लत, सप्लाई पानी बंद शौचालय में ताला
रांची: हटिया स्टेशन में पानी की किल्लत हो गयी है. पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ पानी की समस्या के कारण लोग खुले में शौचालय जाने को विवश हैं. स्टेशन पर बने प्रतीक्षालय में भी पानी की समस्या है़ जानकारी […]
रांची: हटिया स्टेशन में पानी की किल्लत हो गयी है. पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ पानी की समस्या के कारण लोग खुले में शौचालय जाने को विवश हैं.
स्टेशन पर बने प्रतीक्षालय में भी पानी की समस्या है़ जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से यहां ताला लटका हुआ है. पानी की समस्या पर शौचालय संचालक व स्टेशन के अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे है़ं संचालक राजकुमार ने बताया कि तीन दिनों से स्टेशन पर सप्लाई पानी बंद है. पानी की कमी के कारण शौचालय बंद कर दिया गया है. वहीं स्टेशन पर एक अन्य शौचालय में वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है, जहां संचालक द्वारा गैलन से पानी लाकर रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पानी नहीं आने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़
हटिया स्टेशन पर ट्रेनों की साफ-सफाई का कार्य भी किया जाता है. पानी की कमी के कारण अभी ट्रेनों में सिर्फ झाड़ू से ही सफाई हो रही है. शौचालय के संचालक ने बताया कि पानी की कमी के कारण पिछले माह 23 दिनों तक शौचालय बंद था. स्टेशन पर पेयजल की भी किल्लत है. इस बाबत रेल प्रबंधन को कई बार पत्र लिख कर व मौखिक जानकारी दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.