पसमांदा मुसलिमों को आदिवासी का दरजा मिले : अली
रांची : राज्य के पसमांदा मुसलिमों को भी राज्य में आदिवासी का दरजा मिलना चाहिए. उक्त बातें जदयू के राज्यसभा सांसद अनवर अली ने मेकन के गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस मीट में कही. उन्होंने कहा कि राज्य में वर्षों से लोग जोल्हा-कोल्हा भाई-भाई की तर्ज पर रहते आ रहे हैं. बावजूद उन्हें आज तक […]
रांची : राज्य के पसमांदा मुसलिमों को भी राज्य में आदिवासी का दरजा मिलना चाहिए. उक्त बातें जदयू के राज्यसभा सांसद अनवर अली ने मेकन के गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस मीट में कही. उन्होंने कहा कि राज्य में वर्षों से लोग जोल्हा-कोल्हा भाई-भाई की तर्ज पर रहते आ रहे हैं.
बावजूद उन्हें आज तक इसका लाभ नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि राज्य में मदरसा बोर्ड का गठन किया जाये. उन्होंने मदरसा कोर्स को सरकारी नौकरी में मान्यता देने, अल्पसंख्यक आयोग को मजबूत बनाने, अल्पसंख्यक वित्त निगम से अल्पसंख्यकों को ऋण देना सुनिश्चित कराने की मांग भी की. उन्होंने इन सभी मांगों पर राज्य सरकार से पहल करने को कहा है. उन्होंने कहा कि शेख भिखारी के वंशजों को सरकारी विभाग में नौकरी दिये जाने से लेकर केंद्रीय विद्यालय में मुसलिम बच्चों के साथ हो रहे भेदभाव सहित अन्य मुद्दे को वे राज्यसभा में उठायेंगे़
आज खुदिया गांव जायेंगे
अनवर अली रविवार को खुदिया गांव जायेंगे. यहां शेख भिखारी के वंशजों से मिलकर उन्हें सम्मानित करेंगे. उन्होंने कहा कि तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने 2012 में कहा था कि खुदिया को आदर्श गांव बनाया जायेगा. लेकिन, आज तक यह आदर्श गांव नहीं बन सका.
रांची पहुंचने पर स्वागत
इससे पूर्व अनवर अली का रांची पहुंचने पर स्वागत किया गया. उनकी स्वागत में अंसारी नौजवान तहरीक के शकील अहमद अंसारी, शमीउल्लाह अंसारी, तबरेज, अंजार अहमद सहित अन्य शामिल थे. अनवर अली रविवार को राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली लौट जायेंगे. रांची पहुंचने पर उनसे मुसलिम चेंबर अॉफ काॅमर्स का प्रतिनिधिमंडल भी मिला अौर राज्य में व्यापार बढ़ाने, संस्था को मजबूत बनाने से लेकर उनसे कई बिंदुअों पर चर्चा की. उन्होंने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.